त्रिकोणमिति के उपयोग
imported>रोहित साव27 द्वारा परिवर्तित १४:५८, १४ दिसम्बर २०२० का अवतरण (2401:4900:2FF7:A198:BD9C:37FF:6678:7727 (Talk) के संपादनों को हटाकर EatchaBot के आखिरी अवतरण को पूर्ववत किया)
त्रिकोणमिति के अनेक उपयोग होते हैं। पाठ्यपुस्तकों में भूमि सर्वेक्षण, जहाजरानी (), भवन आदि का ही प्राय: उल्लेख किया गया होता है। इसके अलावा यह गणित, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी आदि शैक्षिक क्षेत्रों में भी प्रयुक्त होता है।
वे विषय (क्षेत्र) जिनमें त्रिकोणमिति का उपयोग होता है
- ध्वनिकी (acoustics), वास्तुशिल्प (architecture), खगोलशास्त्र (astronomy), समुद्रों में जलयानन(navigation), वायुयान में, अंतरिक्ष में, जीव विज्ञान, कार्टोग्राफी (cartography), रसायन विज्ञान, सिविल इंजीनियरिंग, कम्प्यूटर ग्राफिकी, भूभौतिकी (geophysics), क्रिस्टलिकी (crystallography), अर्थशास्त्र, विद्युत प्रौद्योगिकी, एलेक्ट्रानिकी, भूमि सर्वेक्षण, यांत्रिक प्रौद्योगिकी, मशीनीकरण (machining), मेडिकल इमेजिंग (CAT स्कैन एवं पराश्रव्य), मेट्रोलोजी, संगीत का सिद्धान्त, संख्या सिद्धान्त (अत: बीजलेखन (cryptography)), समुद्र विज्ञान (oceanography), प्रकाशिकी, फार्माकोलोजी (pharmacology), फोनेटिक्स, प्रायिकता सिद्धान्त (probability theory), मनोविज्ञान, भूकम्प विज्ञान, सांख्यिकी, तथा विजुअल पर्सेप्शन