विंटेज कार, उदयपुर

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
106.219.5.251 (चर्चा) द्वारा परिवर्तित ०९:३७, १३ दिसम्बर २०१३ का अवतरण
(अन्तर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अन्तर) | नया अवतरण → (अन्तर)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

सिटी पैलेस परिसर से 2 किलोमीटर की दूरी पर विंटेज तथा अन्य पुरानी कारों का अच्छा संग्रह है। यहां करीब दो दर्जन कारें पर्यटकों को देखने के‍ लिए रखी हुई हैं। इन कारों में 1934 ई. की रॉल्सह रायल फैंटम भी है। तथा 1939 ई. में काडिलेक कन्वेर्टिवल भी है। 1939 ई. में जब जैकी कैनेडी उदयपुर के दौरे पर आए थे तो इसी कार से घूमे थे। प्रवेश शुल्कम: 150 रु. समय: सुबह 9:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक। प्रतिदिन।