खंदोली
imported>Akram Soram द्वारा परिवर्तित १४:३५, २६ मार्च २०२० का अवतरण
इस लेख में सन्दर्भ या स्रोत नहीं दिया गया है। कृपया विश्वसनीय सन्दर्भ या स्रोत जोड़कर इस लेख में सुधार करें। स्रोतहीन सामग्री ज्ञानकोश के उपयुक्त नहीं है। इसे हटाया जा सकता है। (मई 2015) साँचा:find sources mainspace |
खंदौली आगरा जिले का एक कस्बा है। जो कि आगरा शहर से १२ किलोमीटर दूरी पर है।ये कस्बा अधिकतर आलू की खेती के लिए जाना जाता है।इसके एक तरफ काली माता का मन्दिर है जहां हर साल बहुत ही धूमधाम से मेला मनाया जाता है और दूसरी तरफ ईदगाह है जहां मुसलमान ईद के दिन नमाज पड़ने जाते है।
खंदौली की तहसील एतमादपुर है। खंदौली कि जनसंख्या लगभग दस हजार है ।जहां हिन्दू और मुसलमान एक साथ मिलकर रहते है ।
खंदौली में बाबा हजरत गुलाब शाह का उर्स हर साल बड़े जस्न के साथ मनाया जाता है जहां कव्वाली का मुकाबला कराया जाता है। आगरा से आप जैसे ही खंदौली में प्रवेश करोगे तो आपको सहिद बगत सिंह, आजाद और बजरंग बली कि मूर्ति मिलेगी