सचिन देव बर्मन

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
imported>Saurabh1204 द्वारा परिवर्तित १९:५७, ५ जुलाई २०२१ का अवतरण (एक छवि के साथ सुधार #WPWP)
(अन्तर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अन्तर) | नया अवतरण → (अन्तर)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
सचिन देव बर्मन
Sachin Dev Burman 2007 stamp of India.jpg
भारत के 2007 के टिकट पर बर्मन

साँचा:namespace detect

एस॰डी॰ बर्मन के नाम से विख्यात सचिन देव वर्मन हिन्दी और बांग्ला फिल्मों के विख्यात संगीतकार और गायक थे। उन्होंने अस्सी से भी ज़्यादा फ़िल्मों में संगीत दिया था। उनकी प्रमुख फिल्मों में मिली, अभिमान, ज्वैल थीफ़, गाइड, प्यासा, बंदनी, सुजाता, टैक्सी ड्राइवर जैसी अनेक इतिहास बनाने वाली फिल्में शामिल हैं।

जीवन वृत

संगीत की दुनिया में उन्होंने सितारवादन के साथ कदम रखा। कलकत्ता विश्वविद्यालय से पढ़ाई करने के बाद उन्होंने 1932 में कलकत्ता रेडियो स्टेशन पर गायक के तौर पर अपने पेशेवर जीवन की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने बाँग्ला फिल्मों तथा फिर हिंदी फिल्मों की ओर रुख किया।

व्यक्तित्व

बर्मनदा के बारे में फ़िल्म इंडस्ट्री में एक बात प्रचलित थी कि वो तंग हाथ वाले थे यानी ज़्यादा खर्च नहीं करते थे। उन्हें पान खाने का बेहद शौक था और वो अपने पान भारतीय विद्या भवन, चौपाटी से मंगाते थे। वो फ़ुटबॉल के शौकीन थे। एक बार मोहन बागान की टीम हार गई तो उन्होंने गुरुदत्त से कहा कि आज वो खुशी का गीत नहीं बना सकते हैं। यदि कोई दुख का गीत बनवाना हो तो वो उसके लिए तैयार हैं। दरअसल वो जो भी काम करते थे, पूरी तल्लीनता के साथ करते थे।

प्रमुख फिल्में

मिली

अभिमान

ज्वेल थीफ

गाइड

प्यासा

बंदनी। ये उनकी कुछ प्रमुख फिल्में हैं।

पुरस्कार सम्मान

टिप्पणियाँ

  • फिल्म अभिनेत्री वहीदा रहमान उनकी जन्म-सती पर-


एसडी बर्मन न सिर्फ़ बेहतरीन संगीतकार थे बल्कि लोक धुनों को सजाने की कला में भी माहिर थे। उनके गीतों को 40 से 50 साल हो गए हैं लेकिन आज भी वे फीके नहीं पड़े हैं और आज भी उन गानों को गुनगुनाने का दिल करता है।

उनके संगीत वाले कुछ प्रमुख गीत

  • अब तो है तुमसे जिंदगी अपनी...[१]

उनके गाए कुछ गीत

इन गीतों में संगीत भी स्वयं उनका ही है:

  1. वहाँ कौन है तेरा
  2. ओ माझी मेरे साजन हैं उस पर
  3. मेरी दुनिया है माँ तेरे आँचल में

संदर्भ श्रोत एवं सहायक सामग्री

  1. स्क्रिप्ट त्रुटि: "citation/CS1" ऐसा कोई मॉड्यूल नहीं है।

बाहरी कड़ियाँ