नीलम

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
imported>NguoiDungKhongDinhDanh द्वारा परिवर्तित १२:१८, ३० जनवरी २०२२ का अवतरण (-)
(अन्तर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अन्तर) | नया अवतरण → (अन्तर)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

साँचा:otheruses

नीलम
Sapphire01.jpg
सामान्य
वर्गखनिज विविध
रासायनिक सूत्रअल्यूमिनियम भस्म, Al2O3
पहचान
वर्णलाल के सिवाय हरेक रंग (लाल माणिक्य है)
क्रिस्टल हैबिटभारी एवं ग्रैन्यूलर
क्रिस्टल प्रणालीट्राईगोनल
क्लीवेजनहीं
फ्रैक्चरकॉन्कॉएडल, स्प्लिन्टरी
मोह्ज़ स्केल सख्तता9.0
चमककाँचमय
रिफ्रैक्टिव इंडेक्स1.762-1.778
ऑप्टिकल गुणAbbe number 72.2
प्लेओक्रोइज्म़प्रबल
स्ट्रीकश्वेत
स्पैसिफिक ग्रैविटी3.95-4.03
फ्यूजि़बिलिटीइनफ्यूजि़बल
घुलनशीलताअघुलनशील
अन्य लक्षणतापीय प्रसार का गुणांक 5e-6–6.6e-6/K

नीलम एक रत्न श्रेणी का खनिज है। यह अल्यूमिनियम भस्म (ऑक्साइड) (Al2O3) है, जब यह लाल के सिवाय अन्य वर्ण का होता है। नीलम प्रकृति में भी मिलता है, एवं कृत्रिम भी बनाया जाता है। अपनी उल्लेखनीय सख्तता के कारण कई अनुप्रयोगों में प्रयुक्त होता है, जैसे अधोरक्त दृष्टि सम्बन्धी उपकरण, घडी़ के क्रिस्टल, अर्धचालकों की डिपोसीशन हेतु जैसे कि।

प्राकृतिक नीलम

नीला नीलम

यह 422.99-कैरेट का लोगान सैफायर है, जो वाशिंगटन डी सी के राष्ट्रीय प्राकृतिक इतिहास संग्रहालय में सुरक्षित है। यह विश्व का सर्वाधिक बडा़ तराशा हुआ नीला नीलम है।

सुंदर वर्ण के नीलम

बर्ण बदलता नीलम

वर्ण बदलता नीलम बाहरी प्रकाश में नीला दिखता है और बल्ब की प्रकाश में पर्पल दिखता है। यह दिन के प्रकाश में गुलाबी (रंग) का एवं प्रतिदीप्त प्रकाश में हरीतिमा के संग दिखाई देता है।

सितारा नीलम

182 कैरेट (36.4 g) का बम्बई का upratanउपरतनupसितारा, वॉशिंगटन के संग्रहालय में रखा है।

उपरत्न [१]

नीलम रत्न के उपरत्न दो होते हैं ज्यादातर ऐसा होता है की नीलम रत्न की कीमत ज्यादा होने के कारण कुछ व्यक्ति इसे नही करीद पाते है तो वे व्यक्ति नीलम रत्न के उपरत्न को खरीद कर पहन सकते है इसके उपरत्न जिन्हें लीलिया और जमुनिया कहते है ।  और व्यक्ति को इन उपरत्नों  को पहनने से भी व्यक्ति दोष मुक्त हो जाता है

लीलिया

यह उपरत्न नीले रंग का ह्ल्के रक्तिम ललाई बाला होता है ।  और इस उपरत्न में नीलम की तरह चमक भी होती है ।  यह उपरत्न लीलिया गंगा तथा यमुना के किनारों पर मिलता है ।  

जमुनिया

इस उपरत्न का रंग पके जामुन के जैसा होता है ।  तथा इसका रंग गुलाबी या ह्ल्के सफ़ेद रंग का भी होता है ।  यह उपरत्न चिकना तथा एक ओर से दूसरी ओर देखा जा सकता है ।  यह उपरत्न जमुनिया हिमालय छेत्र में पाया जाता है ।   

व्यक्ति जब भी किसी रत्न को धारण करे तो उससे पहले ज्योतिष आचार्य से परामर्श अवश्य ले लेना चाहिए की ये रत्न आपके लिये लाभदायक है या हानिकारक इन सबके बारे में जानकारी अवश्य लें ।

पचार

खान

कृत्रिम नीलम

रजत मुद्रिका में एक सितारा नीलम

ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक सन्दर्भ

  • नीला नीलम शनि ग्रह से सम्बन्धित है (Wojtilla, 1973), पीला नीलम बृहस्पति से वैदिक ज्योतिषशास्त्र के अनुसार। इसे संस्कृत में शनिप्रिय भी कहते हैं, जिसे बौद्ध भिक्षु मध्य एशिया ले गए थेजो बिगड़ कर शनिप्रिय से सपिर एवं सैपहाएर या सैफायर बन गया।

सन्दर्भ

साँचा:reflist

साँचा:Jewellery Materials

  1. स्क्रिप्ट त्रुटि: "citation/CS1" ऐसा कोई मॉड्यूल नहीं है।