नागिन (1976 फ़िल्म)

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
imported>रोहित साव27 द्वारा परिवर्तित १३:०४, २४ मई २०२० का अवतरण (27.62.203.38 (वार्ता) के 2 संपादन वापस करके EatchaBotके अंतिम अवतरण को स्थापित किया (ट्विंकल))
(अन्तर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अन्तर) | नया अवतरण → (अन्तर)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
नागिन
चित्र:नागिन.jpg
नागिन का पोस्टर
निर्देशक राज कुमार कोहली
निर्माता राज कुमार कोहली
लेखक इंदर राज आनंद (संवाद)
पटकथा जग्गी रामपाल
कहानी राजेन्द्र सिंह
अभिनेता सुनील दत्त,
फ़िरोज़ ख़ान,
विनोद मेहरा,
कबीर बेदी,
रीना रॉय,
संजय ख़ान,
रेखा,
जितेन्द्र
संगीतकार लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
प्रदर्शन साँचा:nowrap 19 जनवरी, 1976
देश भारत
भाषा हिन्दी

साँचा:italic title

नागिन 1976 में बनी हिन्दी भाषा की डरावनी थ्रिलर फिल्म है। इसका निर्देशन और निर्माण राज कुमार कोहली ने किया। इसमें कई कलाकार शामिल हैं: सुनील दत्त, रीना रॉय, जितेन्द्र, फ़िरोज़ ख़ान, संजय ख़ान, विनोद मेहरा, रेखा, योगिता बाली, मुमताज़, कबीर बेदी और संगीत लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल द्वारा दिया गया है। जारी होने पर ये फिल्म अत्यंत प्रसिद्ध और सफल रही थी।

संक्षेप

सुनील दत्त जंगल में शिकार करते हुए एक मानवरुपधारी नाग को गरुड के शिकंजे से बचाता है। नाग उसे अपना रूप बताता है और अमावस्या की रात को मिलने आने को कहता है। सुनील दत्त अपने सात दोस्तो के साथ वहाँ जाता है जहाँ इच्छाधारी नाग और नागिन नृत्य गान में लीन होते हैं। देखिए, वहाँ क्या होता है जिससे नागिन उन सातोँ दोस्तो से बदला लेने को उतारू होती है।

मुख्य कलाकार

निर्माण

इस फिल्म में सबसे पहले सायरा बानो को नागिन के किरदार को निभाने की बात रखी थी किन्तु नकारात्मक किरदार होने के कारण सायरा बानू ने मना कर दिया। उसके बाद इस किरदार के लिए मुमताज को कास्ट करने की चर्चा हुई किन्तु मुमताज ने भी इस किरदार के लिए मना कर दिया। हेमा मालिनी, सायरा बानो, मुमताज जैसी मशहूर अभिनेत्री ने मना कर दिया। रीना रॉय को यह किरदार काफी दिलचस्प लगा इस फिल्म के बाद रीना रॉय रातोंरात सबकी चहेती हीरोइन बन गई। यह फिल्म मुमताज की अंतिम फिल्म थी।

इस फिल्म में रीना रॉय ने नकारात्मक भूमिका अदा की थी जो अपने नाग प्रेमी की हत्या का प्रतिशोध लेती है वहीं जितेन्द्र ने इस फिल्म में थोड़ी देर के लिए नजर आये थे। नागिन सब युवकों को मार देती हैं। अंत में सुनील दत्त उस नागिन को मार कर उसके प्रतिशोध की भावना को खत्म कर देता हैं।

संगीत

सभी गीत वर्मा मलिक द्वारा लिखित; सारा संगीत लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल द्वारा रचित।

क्र॰शीर्षकगायकअवधि
1."तेरा मेरा मेरा तेरा मिल गया दिल"किशोर कुमार, सुमन कल्याणपुर7:16
2."तेरे संग प्यार मैं नहीं तोड़ना" (डुएट)लता मंगेश्कर, महेन्द्र कपूर5:39
3."तेरे इश्क का मुझपे हुआ ये असर"मोहम्मद रफी, आशा भोंसले6:10
4."तेरे मेरे यराने हो"मोहम्मद रफी, लता मंगेश्कर6:15
5."तेरे संग प्यार मैं नहीं तोड़ना" (II)लता मंगेश्कर, महेन्द्र कपूर5:29
6."तेरे संग प्यार मैं नहीं तोड़ना" (सोलो)लता मंगेश्कर3:30

नामांकन और पुरस्कार

प्राप्तकर्ता और नामांकित व्यक्ति पुरस्कार वितरण समारोह श्रेणी परिणाम
राज कुमार कोहली फिल्मफेयर पुरस्कार फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ निर्देशक पुरस्कार साँचा:nom
रीना रॉय फिल्मफेयर पुरस्कार फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री पुरस्कार साँचा:nom

बाहरी कड़ियाँ