दण्डपाणि कोलीय
2409:4053:2e86:56b3::949:8d02 (चर्चा) द्वारा परिवर्तित ०८:०३, ५ अगस्त २०२१ का अवतरण
महाराजा दण्डपाणि कोलीय प्राचीन भारत मे कोलीय गणराज्य के कोली महाराजा थे एवं भगवान गौतम बुद्ध की पत्नी राजकुमारी यशोधरा के पिताजी थे।[१] महाराजा दण्डपाणि का विवाह शाक्य गणराज्य की राजकुमारी एवं महाराजा शुद्धोदन की बहन अमिता उर्फ पमिता के साथ हुआ था।[२][३]
महाराजा दण्डपाणि कोलीय का कोलीय गणराज्य और शुद्धोधन का शाक्य गणराज्य रोहिणी नदी नदी के किनारे बसा हुआ था एवं दोनों राजघरानों के सदस्य एक दूसरे से कई से शादी रचाते आ रहे थे।[३][४]
महाराजा दण्डपाणि कोलीय रिश्ते मे भगवान बुद्ध के ससुर भी लगते थे और फूफा भी लगते थे साथ ही ममेरे भाई भी लगते थे।
- फूफा, फुफा इसलिए लगते थे क्योंकि भगवान बुद्ध की पिताजी की बहन पमिता (बुद्ध की बुआ) का विवाह महाराजा दण्डपाणि कोलीय के साथ हुआ था।
- ममेरा भाई, ममेरा भाई इसलिए लगते थे क्योंकि महाराजा अंजन कोलीय की बहन एवं महाराजा दण्डपाणि की बुआ का विवाह भगवान बुद्ध के पिताजी शुद्धोधन के साथ हुआ था।
- ससुर, ससुर इसलिए लगते थे क्योंकि उनकी पुत्री राजकुमारी यशोधरा का विवाह भगवान बुद्ध के साथ हुआ था।
एसा इसलिए होति था क्योंकि कोली और शाक्य अपने खून पर बहुत ज्यादा गर्व करते थे एवं किसी दूसरे खानदान के साथ संबंध नही बनाना चाहते थे जिससे उनके खून की पवित्रता बनीं रहे।