दण्डपाणि कोलीय

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

महाराजा दण्डपाणि कोलीय प्राचीन भारत मे कोलीय गणराज्य के कोली महाराजा थे एवं भगवान गौतम बुद्ध की पत्नी राजकुमारी यशोधरा के पिताजी थे।[१] महाराजा दण्डपाणि का विवाह शाक्य गणराज्य की राजकुमारी एवं महाराजा शुद्धोदन की बहन अमिता उर्फ पमिता के साथ हुआ था।[२][३]

साँचा:infobox

महाराजा दण्डपाणि कोलीय का कोलीय गणराज्य और शुद्धोधन का शाक्य गणराज्य रोहिणी नदी नदी के किनारे बसा हुआ था एवं दोनों राजघरानों के सदस्य एक दूसरे से कई से शादी रचाते आ रहे थे।[३][४]

महाराजा दण्डपाणि कोलीय रिश्ते मे भगवान बुद्ध के ससुर भी लगते थे और फूफा भी लगते थे साथ ही ममेरे भाई भी लगते थे।

  • फूफा, फुफा इसलिए लगते थे क्योंकि भगवान बुद्ध की पिताजी की बहन पमिता (बुद्ध की बुआ) का विवाह महाराजा दण्डपाणि कोलीय के साथ हुआ था।
  • ममेरा भाई, ममेरा भाई इसलिए लगते थे क्योंकि महाराजा अंजन कोलीय की बहन एवं महाराजा दण्डपाणि की बुआ का विवाह भगवान बुद्ध के पिताजी शुद्धोधन के साथ हुआ था।
  • ससुर, ससुर इसलिए लगते थे क्योंकि उनकी पुत्री राजकुमारी यशोधरा का विवाह भगवान बुद्ध के साथ हुआ था।

एसा इसलिए होति था क्योंकि कोली और शाक्य अपने खून पर बहुत ज्यादा गर्व करते थे एवं किसी दूसरे खानदान के साथ संबंध नही बनाना चाहते थे जिससे उनके खून की पवित्रता बनीं रहे।

संदर्भ

  1. स्क्रिप्ट त्रुटि: "citation/CS1" ऐसा कोई मॉड्यूल नहीं है।
  2. स्क्रिप्ट त्रुटि: "citation/CS1" ऐसा कोई मॉड्यूल नहीं है।
  3. स्क्रिप्ट त्रुटि: "citation/CS1" ऐसा कोई मॉड्यूल नहीं है।
  4. स्क्रिप्ट त्रुटि: "citation/CS1" ऐसा कोई मॉड्यूल नहीं है।