परग्रही जीवन
imported>Santosh kumar chakrawarti द्वारा परिवर्तित ०७:२४, १६ फ़रवरी २०२२ का अवतरण (→इन्हें भी देखें)
परग्रही जीवन या पार्थिवेतर जीवन (Extraterrestrial life या alien life) वह सम्भावित जीवन है जो पृथ्वी से अलग किसी अन्य पिण्ड पर विद्यमान हो और जिसकी उत्पत्ति भी पृथ्वी से न हुई हो। यह परिकल्पित जीव सरल अकेन्द्रिक हो सकते हैं या मानवों से कहीं अधिक विकसित व शक्तिशाली सभ्यता वाले जीव भी हो सकते हैं। जिन कल्पनाओं में ऐसे परग्रही जीवन में बुद्धि की उपस्थिति मानी जाती है उसे "परग्रही चेतना" (Extraterrestrial intelligence) कहते हैं।[१][२]