अमाल सिल्वा

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
imported>InternetArchiveBot द्वारा परिवर्तित ०७:०९, २० सितंबर २०२० का अवतरण (Rescuing 1 sources and tagging 0 as dead.) #IABot (v2.0.7)
(अन्तर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अन्तर) | नया अवतरण → (अन्तर)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
अमाल सिल्वा
අමල් සිල්වා
लुआ त्रुटि package.lua में पंक्ति 80 पर: module 'Module:i18n' not found।
लुआ त्रुटि package.lua में पंक्ति 80 पर: module 'Module:i18n' not found।
व्यक्तिगत जानकारी
पूरा नाम संपथवाडुगे अमाल रोहिता सिल्वा
जन्म साँचा:br separated entries
मृत्यु साँचा:br separated entries
बल्लेबाजी की शैली बाएं हाथ से बल्लेबाजी
गेंदबाजी की शैली राइट आर्म ऑफ़ ब्रेक
अंतर्राष्ट्रीय जानकारी साँचा:infobox
साँचा:infobox cricketer/career
स्रोत : क्रिकइन्फो, १७ नवम्बर २०१७

संपथवाडुगे रोहिता सिल्वा (जन्म; १२ दिसम्बर १९६०, मोरातुवा, श्रीलंका) एक पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के खिलाड़ी है, जिन्होंने १९८३ से १९८८ तक ९ टेस्ट और २० वनडे में खेले थे। ये एक बाएं हाथ के विकेटकीपर और बल्लेबाज थे और श्रीलंका के लिए बल्लेबाजी की शुरुआत भी किया करते थे।

शिक्षा

अमाल सिल्वा ने प्रिंस ऑफ वेल्स कॉलेज, मोरातुवा और सेंट [१] पीटर कॉलेज, कोलंबो में अपनी शिक्षा पूर्ण की थी।

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट कैरियर

अमाल सिल्वा ने अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट कैरियर की शुरुआत ११ मार्च १९८३ को एक टेस्ट मैच खेलकर की थी और वो टेस्ट मैच न्यूज़ीलैंड टीम के खिलाफ खेला गया था।[२]

टेस्ट क्रिकेट कैरियर

अमाल सिल्वा ने अपने क्रिकेट कैरियर की शुरुआत टेस्ट मैच से की थी। इन्होंने अपना पहला टेस्ट क्रिकेट मैच ११ मार्च १९८३ को [३] न्यूज़ीलैंड टीम के खिलाफ की थी। इन्होंने अपने टेस्ट कैरियर में मात्र ९ मैच ही खेले थे जिसमें इन्होंने २५.२१ की बल्लेबाजी औसत से ३५३ रन बनाए थे जिसमें इनके दो शतक भी शामिल है। इनका टेस्ट में सर्वाधिक स्कोर १११ रन रहा है। ये विकेट-कीपर भी रह चुके हैंतो इन्होंने विकेट के पीछे और क्षेत्ररक्षण में ३३ कैच और विकेट के पीछे १ स्टम्प भी किया था।

एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट कैरियर

अमाल सिल्वा ने अपने एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कैरियर की शुरुआत ०३ नवम्बर १९८४ को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ [४] की थी और अंतिम मैच २५ अक्टूबर १९८५ को पाकिस्तान के खिलाफ खेला था।

इन्होंने अपने पूरे एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट कैरियर में कुल २० मैच खेले थे जिसमें २२.०५ की बल्लेबाजी औसत से ४४१ रन बनाए थे। इसके अलावा इन्होंने वनडे क्रिकेट में शतक तो नहीं लगा पाये लेकिन ३ अर्धशतक जरूर लगाए थे। सिल्वा ने विकेट कीपर के तौर पर १७ कैच किये थे जबकि ३ स्टम्प आउट भी करने का नाम है।

इस प्रकार अमाल सिल्वा ने अपने क्रिकेट जीवन में कुल २९ अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट+वनडे मैच खेले है जिसमें इन्होंने ७९४ रन बनाये। जबकि विकेटकीपिंग में इनके ५० कैच और ४ स्टम्प आउट भी रहे है।

टेस्ट क्रिकेट में लगाये गए शतकों की सूची

अमाल सिल्वा के टेस्ट क्रिकेट के शतकों की सूची
क्रम संख्या रन मैच बनाम शहर/देश जगह वर्ष परिणाम
[1] 102* 2 साँचा:cr साँचा:flagicon लंदन, इंग्लैंड लॉर्ड्स 1984 ड्रॉ
[2] 111 4 साँचा:cr साँचा:flagicon कोलंबो, श्रीलंका पी सारा ओवल 1985 जीत

सन्दर्भ