छः बिन्दु आन्दोलन
imported>Sanjeev bot द्वारा परिवर्तित २३:१२, २७ जनवरी २०१७ का अवतरण (बॉट: वर्तनी एकरूपता।)
छः बिन्दु आन्दोलन (Six Point Movement) पूर्वी पाकिस्तान में शेख मुजीबुर्रहमान द्वारा आरम्भ किया गया एक आन्दोलन था जिसमें पूर्वी पाकिस्तान को अधिक स्वायत्तता देने की मांग की गयी थी। यह १९६६ में आरम्भ हुआ जिसमें बंगाली राष्ट्रवादी दलों ने मिलकर छः मांगे सामने रखी थी जिनका ध्येय पश्चिमी पाकिस्तान द्वारा पूर्वी पाकिस्तान के शोषण को समाप्त करना था।।