रामशंकर अवस्‍थी

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
imported>Shekhar awsthi द्वारा परिवर्तित ०५:०१, २८ अगस्त २०२० का अवतरण
(अन्तर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अन्तर) | नया अवतरण → (अन्तर)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
रामशंकर अवस्‍थी
जन्मसाँचा:br separated entries
मृत्युसाँचा:br separated entries
मृत्यु स्थान/समाधिसाँचा:br separated entries

साँचा:template otherसाँचा:main other

रामशंकर अवस्‍थी संस्कृत भाषा के प्रतिष्ठित साहित्यकार हैं। इनके द्वारा रचित एक काव्‍य वनदेवी के लिये उन्हें सन्2015 में साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया।[१] डॉ० राम शंकर अवस्थी जी का जन्म 15.11.1942 ई० में ग्राम औनहां जनपद कानपुर देहात उत्तर प्रदेश में हुआ था | इनके पिता का नाम स्वर्गीय राजनाथ अवस्थी था | और माता का नाम स्वर्गीया कौशल्या देवी अवस्थी था | इन्होने प्राथमिक व जूनियर हाई स्कूल शिक्षा ग्रामस्थ विद्यालयों प्राथमिक पाठशाला औनहां तथा जूनियर हाईस्कूल औनहां से प्राप्त की और इन्होने हाई स्कूल की शिक्षा पंडित रामप्रसाद सार्वजनिक इण्टर कालेज रूरा और इंटर की शिक्षा आर. पी. एस. इण्टर कालेज रूरा से प्राप्त की | इन्होने ग्रेजुएशन एग्री आगरा विश्वविद्यालाय से और पोस्ट ग्रेजुएशन और पीएच डी संस्कृत भाषा में कानपुर विश्वविद्यालय से प्राप्त की इन्होने 10 वर्षो तक सहायक अध्यापक के रूप में भी सेवा दी | इन्होने कई हिंदी और संस्कृत महाकाव्यों की रचना की इनकी इस सेवा के कारण ही इन्हे वर्ष 2015 में साहित्य अकादमी , तथा 2016 में राष्ट्रपति पुरस्कार से भी इन्हे सम्मानित किया गया जो की मूल रूप से प्रमुख है| इसके पूर्व भी कई प्रदेशो द्वारा इन्हे सर्वोच्य सम्मान से नवाजा गया है और इन्हे कही प्रदेशो में मुख्य अतिथि के तौर पर भी आमंत्रित किया गया है | वर्ष 2017 में इनको प्रतिष्ठित दूर दर्शन उत्तरप्रदेश सम्मान से नवाज़ा गया. डॉ अवस्थी के लिखित चार महाकाव्य पर कानपुर यूनिवर्सिटी में शोध हो चुका है तथा सागर सेंट्रल यूनिवर्सिटी मध्य प्रदेश में भी कवि की लिखित महाकाव्य वनदेवी पर शोध कार्य हो चुका है. शौराष्ट्रा यूनिवर्सिटी गुजरात में भी वनदेवी पर शोध कार्य हो चुका है. कवि को उत्त्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान द्वारा वर्ष 2016 में प्रतिष्ठित वाल्मीकि सम्मान भी मानयीय मुख्यमंत्री, एवं मामनीय राज्यपाल जी के द्वारा दिया गया.

डॉ अवस्थी की 8 संस्कृत पुस्तकों को लाइब्रेरी ऑफ़ कांग्रेस, संयुक्त राज्य अमेरिका के द्वारा लिया गया है. डॉ राम शंकर अवस्थी जी की पुस्तक श्रीराम राम गाथा को विश्व हिंदी डाटा बेस मारिसस में भी सम्मानित किया गया है.

सन्दर्भ