पाकिस्तानी संविधान का छठा संशोधन
imported>EatchaBot द्वारा परिवर्तित १०:०४, १२ मार्च २०२० का अवतरण (बॉट: पुनर्प्रेषण ठीक कर रहा है)
पाकिस्तानी संविधान का छठा संशोधन द्वारा पाकिस्तान उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश प्रधानमंत्री के हवाले से यह बिंदुओं सम्मिलित किए गए कि 65 साल की उम्र में रिटायर हुए प्रांतीय अदालत सदा के न्यायाधीश को 62 साल की उम्र में अवश्य रिटायर हो जाना चाहिए। पाकिस्तान के एनए में यह संशोधन 22 दिसंबर 1976 को पारित किए गए।