आपकी अंतरा

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
imported>InternetArchiveBot द्वारा परिवर्तित ११:४९, २५ अगस्त २०२० का अवतरण (Rescuing 1 sources and tagging 0 as dead.) #IABot (v2.0.5)
(अन्तर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अन्तर) | नया अवतरण → (अन्तर)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

लुआ त्रुटि: expandTemplate: template "italic title" does not exist।साँचा:template other आपकी अंतरा ज़ी टीवी पर प्रसारित होने वाला एक धारावाहिक है, जिसे संजय सुरकर ने निर्देशित किया है। यह धारावाहिक 1 जून 2009 से 18 फरवरी 2010 तक चला। इसी का अरबी में अनुवादित धारावाहिक 6 अप्रैल 2014 में ज़ी अल्वन में शुरू हुआ।[१]

कहानी

यह कहानी एक पाँच वर्ष की एक छोटी लड़की की है, जिसका नाम अंतरा है। अंतरा की माँ अनुराधा एक सड़क दुर्घटना में मर जाती है और उसका पिता आदित्य उसे अपने घर ले जाता है। लेकिन आदित्य अपनी पत्नी विद्या से यह पूरा सच छुपा चाहता है कि उसका और अनुराधा का कोई संबंध है और अंतरा उसकी बेटी है। लेकिन जब यह बात विद्या को पता चलती है तो आदित्य उसे समझाने कि कोशिश करता है कि अंतरा दूसरे बच्चों कि तरह सामान्य नहीं है इस लिए वह उसे साथ रखना चाहता है और वह अनाथालय में रखने से वह ठीक नहीं हो पाएगी। विद्या उसे घर में रखने के लिए सहमत हो जाती है। कुछ दिनों के पश्चात विद्या और उन दोनों का बेटा अभिषेक, वह सभी पुरानी बातों को भूलकर खुश रहने लगते है। पर इसके पश्चात कुछ लोग जो उनके रिश्तेदार आदि इस निर्णय पर आदित्य को बोलते है कि उसे वह अनाथालय में रखे। लेकिन अंत में उसे सभी अपना लेते है।[१]

कलाकार

  • जयनह वस्तानी / अंजुम फ़ारूकी (अंतरा)
  • आदित्य वर्मा / दर्शन पाण्ड्य (अभिषेक)
  • प्रभलीन संधु (विद्या)
  • हिमांशु मल्होत्रा (समीर)
  • संदीप उपाधाय / आरव वेलहल (बिल्लू)
  • निखिल रतनपरखी (श्री गुप्ता)
  • अल्का मोघा (श्रीमति गुप्ता)
  • सुजाता (विद्या की माँ/किरण)
  • विजय आइडसनी (विद्या के पिता)

सन्दर्भ

बाहरी कड़ियाँ