गुड्डन - तुमसे ना हो पायेगा

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

लुआ त्रुटि: expandTemplate: template "italic title" does not exist।साँचा:template other गुड्डन - तुमसे ना हो पायेगा भारतीय हिन्दी धारावाहिक है, जिसका प्रसारण ज़ी टीवी पर 3 सितम्बर 2018 से शुरू हुआ। इसमें कणिका मन, निशांत सिंह और रेहान रॉय मुख्य किरदार निभा रहे हैं।

कहानी

दुर्गा, लक्ष्मी और सरस्वती अपने ससुर, अक्षत जिंदल उर्फ एजे (निशांत सिंह) के लिए बीवी तलाश करने का फैसला करते हैं। उनकी मुलाक़ात बीस साल की गुड्डन (कणिका मन) से होती है और वे तीनों उसे अपनी सास बनाने की कोशिश करने लगते हैं। उसकी जिंदगी तब नया मोड़ लेती है, जब उसकी शादी उससे चालीस साल के एजे उर्फ अक्षत से होती है।

पर्व (रेहान रॉय) नकाब पहन कर गुड्डन को ब्लैकमेल करता है कि अगर उसने अक्षत से शादी नहीं कि तो वो उसकी बहन को मार देगा। अपनी बहन को बचाने के लिए वो श्वेता को बेहोश कर उसकी जगह ले लेती है और अक्षत से शादी कर लेती है। शादी होने के बाद जब लोगों को पता चलता है कि वो गुड्डन है, तो सभी उस पर गुस्सा करते हैं कि उसने धोका देकर शादी कर ली, वो बताती है कि उसकी बहन का अपहरण हुआ है, तभी उसकी बहन आती है और बोलती है कि वो सो रही थी। जब एजे उसे बात करने के लिए अपने कमरे में ले जाता है तो वहाँ पर्व का रखा नकाब और मोबाइल फोन मिलता है, जिससे गुड्डन को लगता है कि एजे ने ही उससे शादी करने के लिए ये खेल खेला था। गुड्डन चले जाती है और रास्ते में उसे कुछ लोग अपने साथ ले जाते हैं, और वहाँ उसे कहते हैं कि एजे ने अपनी पहली पत्नी का खून किया है और उसके खिलाफ सबूत इकट्ठा करने के लिए उसे वापस अपने ससुराल जाने को कहता है, और न जाने पर वो उसके पिता के खिलाफ पुलिस की कारवाही करेगा। इसके बाद गुड्डन सबूत हासिल करने लौट जाती है। अंतरा के मरने के बाद भी जिंदल परिवार में प्रोब्लम खटक भी होती!क्योंकि रेवती को लगता है की रेवती का प्यार पुरा भी हो सका क्यों की रेवती जिस से प्यार करती है उसे अंतरा मार देती है!ओर रेवती आपनी बहन को उस का जिम्मेदार समझती है तो उस से बदला लेना का फ़ासला करती है

कलाकार

  • कणिका मन — गुड्डन अक्षत जिंदल
  • निशांत सिंह मलकानी — अक्षत जिंदल उर्फ एजे
  • रेहान रॉय — पर्व[१]
  • मनीषा रावत
  • श्वेता महाडिक — दुर्गा किशोर जिंदल
  • रश्मि गुप्ता — सरस्वती जिंदल
  • सहरिश अली — लक्ष्मी वरदान जिंदल
  • अनुज कोहली — किशोर अक्षत जिंदल
  • मयंक वर्मा — वरदान अक्षत जिंदल
  • गरिमा दीक्षित — रेवती
  • भूषण गुप्ता — गुड्डन के पिता
  • तृशा विवेक — गुड्डन की सौतेली माँ

सन्दर्भ

बाहरी कड़ियाँ