अस्कोट कस्तूरी मृग अभयारण्य

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
imported>Hunnjazal द्वारा परिवर्तित ०६:४२, ३० अगस्त २०२१ का अवतरण
(अन्तर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अन्तर) | नया अवतरण → (अन्तर)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

साँचा:infobox अस्कोट कस्तूरी मृग अभयारण्य (Askot Musk Deer Sanctuary) भारत के उत्तराखण्ड राज्य के पिथौरागढ़ ज़िले में स्थित एक वन्य अभयारण्य है। यह पहाड़ी क्षेत्र में अस्कोट के समीप और ज़िले के मुख्यालय, पिथौरागढ़, से 54 किमी (34 मील) दूर, नेपाल की सीमा से सटा हुआ है। इसे 1986 में कस्तूरी मृग के संरक्षण के लिए स्थापित करा गया था, लेकिन यहाँ बंगाल बाघ, भारतीय तेन्दुआ, हिमालय जंगली बिल्ली, गंधबिलाव (सिवेट), काकड़ (बार्किंग डियर), सराव, घोरल और हिमालय भूरा भालू भी मिलते हैं। यहाँ ऊँचाई पर रहने वाली कुछ पक्षी जातियाँ भी रहती हैं।[१]

विवरण

यह अभयारण्य एक लोकप्रिय पर्यटक आकर्षण है। यह धारचूला में स्थित है। प्राणियों के अलावा, इस अभयारण्य में बर्फ में पाया जाने वाले मुर्गा, तीतर तथा यूरोपियन तीतर सहित कई पक्षी देखे जा सकते हैं। कुमाऊँ में वर्ष 1986 में बना यह अभयारण्य समुद्र तल से 5412 फुट की ऊंचाई पर स्थित है। अभयारण्य के निकट कई मंदिर हैं।

इन्हें भी देखें

बाहरी कड़ियाँ

सन्दर्भ