शेफाली राज़दान दुग्गल

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
imported>InternetArchiveBot द्वारा परिवर्तित २१:४३, २० सितंबर २०२० का अवतरण (Rescuing 2 sources and tagging 0 as dead.) #IABot (v2.0.7)
(अन्तर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अन्तर) | नया अवतरण → (अन्तर)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
भारतीय मूल के अमरीकी कई क्षेत्रों में काफ़ी सफल रहे हैं जैसे व्यापार, वकालत, डॉक्टरी, आदि लेकिन अमरीकी राजनीति में हमें उस प्रकार का उचित प्रतिनिधित्व नहीं मिला है: शेफाली राजदान दुग्गल[१]

इनके असाधारण समर्पण से अमेरिकी जनता के हितों की व्यापक रूप से पूर्ति होगी।

बराक ओबामा[२]

शेफाली राज़दान दुग्गल (अँग्रेजी: Shefali razdan duggal) अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की प्रेसीडेंशियल पार्टनर्स टीम, नेशनल फाइनेंस कमेटी तथा नार्दर्न कैलिफोर्निया फाइनेंस कमेटी में भारतीय मूल की सदस्य हैं। वे ओबामा के चुनाव प्रचार अभियान के लिए धन एकत्र करने वाली शीर्ष भारतीय महिला हैं। वर्तमान में वे कैलीफोर्निया की निवासी हैं।[३]

शेफाली का पालन पोषण सिनसिनाती, शिकागो, न्यूयार्क तथा बोस्टन में हुआ। उन्होंने मियामी विश्वविद्यालय से जनसंचार में स्नातक किया तथा न्यूयार्क विश्वविद्यालय से राजनीतिक संचार में स्नातकोत्तर तक की शिक्षा प्राप्त की। शेफाली ने 2008 और 2012 दोनों ही अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में बराक ओबामा को करोड़ों डॉलर धनराशि एकत्रित करने में मदद की। उन्हें यूएस होलोकास्ट मेमोरियल काउंसिल की सदस्य नियुक्त किया गया।[ट १] यूएस होलोकास्ट मेमोरियल काउंसिल की स्थापना अमेरिकी कांग्रेस ने 1980 में की थी ताकि यूएस होलोकास्ट स्मृति संग्रहालय के निर्माण के लिए धनराशि एकत्रित की जा सके। काउंसिल की एक वर्ष में दो बार बैठक होती है।{{#tag:ref|कौंसिल में 55 सदस्य होते हैं और एक वर्ष में दो बार बैठक आयोजित होती हैं। कौंसिल के सदस्यों की नियुक्ति अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा होती है। उन्हें वर्ष-2012 में नेशनल डायवर्सिटी कौंसिल के द्वारा कैलिफोर्निया की सर्वाधिक शक्तिशाली और प्रभावशाली महिला का पुरस्कार प्रदान किया जा चुका है।[४]

उद्धरण

  1. अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने 3 जून 2014 को उन्हें अमेरिका के होलोकास्ट मेमोरीयल परिषद का सदस्य नियुक्त किया।

सन्दर्भ

बाहरी कड़ियाँ