सादिया देहलवी

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
सादिया देहलवी
जन्म 1957
दिल्ली
राष्ट्रीयता भारतीय
व्यवसाय समाजसेवी, स्तंभकार, लेखिका

सादिया देहलवी(जन्म: 1957) एक भारतीय लेखिका, स्तंभकार और समाज सेविका हैं। बतौर स्तंभकार वे उर्दू, हिंदी और अंग्रेजी अखबारों और पत्रिकाओं, खासकर हिन्दुस्तान टाईम्स तथा फ्रंटलाइन (पत्रिका) से जुड़ी हुई हैं। वह अजमेर के ख्वाजा गरीब नवाज़ और दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन औलिया के समर्पित भक्तों में से एक हैं। वे वह कट्टरपंथी इस्लाम की आलोचना के लिए जानी जाती है। उन्होने "अम्मा एंड फैमिली" के साथ-साथ कई टेलीविजन कार्यक्रमों और वृत्तचित्रों की पटकथा लिखी है।[१][२][३]

सन्दर्भ

साँचा:authority control