अभिनव क़दम
imported>SM7Bot द्वारा परिवर्तित १८:०२, १७ नवम्बर २०२१ का अवतरण (→सन्दर्भ: clean up)
अभिनव क़दम हिन्दी की एक साहित्यिक पत्रिका है।[१] इस पत्रिका का प्रकाशन 1996 ईस्वी में आरंभ हुआ। अर्द्धवार्षिक रूप में प्रकाशित होने वाली इस पत्रिका के सम्पादक जयप्रकाश 'धूमकेतु' हैं। इसका प्रकाशन जयप्रकाश 'धूमकेतु' द्वार राहुल सांकृत्यायन सृजन पीठ के अंतर्गत मऊनाथ भंजन, मऊ (उत्तर प्रदेश) से होता है।[२]
प्रमुख विशेषांक
यह पत्रिका अपने विशेषांकों के लिए काफी चर्चित रही है। इसके प्रमुख विशेषांक हैं :-
- रशीद जहाँ विशेषांक 'अंगारे की आँख' (अभिनव क़दम अंक-23, जून-नवंबर 2010)
- स्वामी सहजानन्द सरस्वती किसान विशेषांक-1 'महारुद्र का महातांडव' (अभिनव क़दम अंक 26, दिसंबर 2011 - मई 2012)
- एरिक हॉब्सबॉम विशेषांक 'स्वप्न अभी जिंदा है' (अभिनव क़दम अंक 30, दिसंबर 2013 - मई 2014)
- मलयज पर एकाग्र 'मलयज : जिंदा होने का एहसास' (अभिनव क़दम अंक 33-34, जून 2015 - मई 2016)