लुफ़्थान्सा

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
(लुफ्तांसा से अनुप्रेषित)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
लुफ़्टहान्सा
डोइच लुफ़्टहान्सा ए॰जी॰
साँचा:if empty
IATA
LH
ICAO
DLH
कॉलसाइन
LUFTHANSA
स्थापना 1953
प्रचालन आरंभ 1954
केन्द्र
प्रमुख शहर
फ़्रीक्वेन्ट फ़्लायर प्रो. माइल्स एण्ड मोर
विमानक्षेत्र लाउंज HON / सिनेटर लाउंज
एलाइंस स्टार एलायंस
सहयोगी
बेड़े का आकार 291 सहभागियों के सिवाय
871 सहभागियों सहित, शेयर्स के सिवाय
गंतव्य 215
कंपनी का नारा नॉनस्टॉप यू
मुख्यालय कोलोन, जर्मनी
रेवेन्यु साँचा:increase 28.73 बिलियन (2011)[१]
संचालन आय साँचा:decrease €1.037 बिलियन (2011)[१]
कुल आय साँचा:decrease €-13 मिलियन (2011)[१]
कुल संपदा साँचा:decrease €28.08 बिलियन (2011)[१]
कुल इक्विटी साँचा:decrease €8.044 बिलियन (2011)[१]
कर्मचारी 117,416 (2011)[१]
जालस्थल www.lufthansa.com

डोइच लुफ़्टहान्सा ए॰जी॰ (German pronunciation: [ˈdɔʏt͡ʃə ˈlʊfthanza]; FWB: LHA, OTCQXDLAKY) जर्मनी की ध्वजवाहिका वायुसेवा है और बेड़े के आकार एवं सम्पूर्ण यात्री आवाजाही तथा यूरोप की सबसे बड़ी वायुसेवा है। जर्मन सरकार का १९९७ तक लुफ़्टहान्सा में 35.68% अंश था, किन्तु अब ये कंपनी निजी निवेशकों द्वारा (88.52%), एमजीएल जेस्सेलशाफ़्ट फ़ूर लुफ़्टवर्केह्स्वर्त (10.05%), डोइच पोस्टवैंक (1.03%), तथा डोइच बैंक (0.4%) के स्वामित्त्व में है। इसमें २०११ के आंकड़ों के अनुसार 119,084 कर्मचारी कार्यरत हैं।[२] कंपनी का नाम मूलतः वायु के लिये जर्मन शब्द लुफ़्ट एवं हैन्सियेटिक लीग के लिये हांन्सा के संयोजन से बना है।

डायचे लुफ़्टहान्सा को सामान्य तौर पर लुफ़्टहान्सा के नाम से जाने वाला एक जर्मन एयरलाइनर हैं। अगर इसकी सहायक कंपनियों को मिला दे तो ये यूरोप की सबसे बड़ी एयरलाइन्स कंपनी हैं। इसकी विशालता का अनुभव आप इस बात से कर सकते हैं कि लुफ़्टहान्सा, एशिया, अफ्रीका, अमेरिका एवं यूरोप के 78 देशों के 197 अंतरराष्ट्रीय स्थानो की उड़ान भरता हैं। इसके अतिरिक्त, ये 18 घरेलु गंतव्य की भी उड़ान भरता हैं। इसके बड़े में 280 जहाज सम्मिलित हैं। 2012 में लुफ़्टहान्सा की सारी अनुषंगी कंपनियों को मिला दे इसने 103 मिलियन यात्रिओं का परिचालन किया था।[३]

लुफ़्टहान्सा का रजिस्टर्ड ऑफिस एवं मुख्यालय कोलोन में हैं। इसके प्रमुख संचालन केंद्र का नाम लुफ़्टहान्सा अविअतािों सेंटर हैं। लुफ़्टहान्सा के ज्यादातर पायलट, ग्राउंड स्टाफ, एवं उड़ान परिचारक वही पर रहते हैं। इसका दूसरा मुख्य केंद्र म्युनिक एयरपोर्ट एवं तीसरा दुसेल्डॉर्फ एयरपोर्ट में हैं।

लुफ़्टहान्सा स्टार अलायन्स के 5 संस्थापक सदस्यों में से एक हैं, ये विश्व की सबसे बड़ी एयरलाइन गठबंधन है। जिसका गठन 1997 में हुआ था।

इस कंपनी का नाम का अर्थ लुफ़्ट + हान्सा है। जर्मन भाषा में लुफ़्ट का मतलब हवा एवं हान्सा एक लैटिन शब्द है जिसका अर्थ समूह होता है।

इतिहास

लुफ़्टहान्सा का इतिहास 1926 से शुरू होता हैं जब 1926 से 1945 तक ये एयरलाइन्स ध्वज वाहक थी, द्वितीय विश्व युद्ध में अब तक जर्मनी की पराजय नै हुई थी। कोलोन में 6 जान 1953 लुफ़्टाग एयर लाइन का गठन किया गया, 6 अगस्त 1954, लुफ़्टाग ने अपना वर्तमान नाम लुफ़्टहान्सा रखा।[४]

1 अप्रेल 1955 से लुफ़्टहान्सा ने हैम्बर्ग, डसल्डॉर्फ, फ़्रंकफ़र्ट, कोलोन एवं म्युनिक के लिए घरेलु उड़ान प्रारम्भ किया। मई 1955 में इसने अंतरराष्ट्रीय उडाने लंदन, पेरिस एवं मेड्रिड से भर कर आरम्भ किया।

लुफ़्टहान्सा अपने विमानों का नाम प्रमुख शहरों के नाम पर रखता हैं जैसे "हैम्बर्", "फ़्रंकफ़र्ट", "मनचेन" इत्यादि। ये इस एयरलाइन्स की काफी पुरानी परंपरा हैं।

लुफ़्टहान्सा में निम्नलिखित तरह के केबिन हैं।

  1. फर्स्ट क्लास
  2. बिज़नेस क्लास
  3. प्रीमियम
  4. इकॉनमी

लुफ़्टहान्सा बुंडेसलीगा क्लब बायर्न म्युनिक का प्रमुख प्रायोजक हैं।

लुफ़्टहान्सा की बहुत सारी सहायक कंपनी हैं जो निम्नलिखित हैं:[५]

  1. ऑस्ट्रिया एयरलाइन्स।
  2. लुफ़्टहान्सा के प्रादेशिक कर्रिएर्स।
    • एयर डोलोमिति।
    • लुफ़्टहान्सा सिटी लाइन।
  3. जर्मन विंग्स।
  4. लुफ़्टहान्सा कार्गो, एक एयर कार्गो कंपनी।
  5. स्विस इंटरनेशनल एयर लाइन्स, स्विट्ज़रलैंड की राष्ट्रीय ध्वज वाहक कंपनी, हेड ऑफिस: यूरो एयरपोर्ट।
  6. एडलवाइस एयर, स्विस इंटरनेशनल एयर लाइन्स।

कोड शेयरिंग व्यवस्था

लुफ़्टहान्सा का कोडशेयर एग्रीमेंट्स निम्नलिखित एयरलाइन्स के साथ हैं :[६]

  • एयर माल्टा
  • जेटब्लूए एयरवेज
  • लुक्सैर
  • जर्मनविंग्स
  • स्पाइस जेट

स्लोगन

लुफ़्टहान्सा का स्लोगन “नॉनस्टॉप यू” काफी पसंद किया जाने वाला स्लोगन हैं।

वर्ष २०१४ तक इस कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों की संख्या 118,२१४ थी। ये किसी भी एयर लाइन कंपनी के बहुत बड़ी कर्मचारियों की संख्या हैं।

इसके आधिकारिक वेबसाइट का नाम डब्लू डब्लू डब्लू.लुफ़्टहान्सा.कॉम हैं।[७]

सन्दर्भ

बाहरी कड़ियाँ