एयर कनाडा

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
एयर कनाडा
Air Canada
साँचा:if empty
IATA
AC
ICAO
ACA
कॉलसाइन
AIR CANADA
स्थापना साँचा:start date and age
(as Trans-Canada Air Lines)[१][२]
साँचा:start date and age (as Air Canada)
प्रचालन आरंभ साँचा:start date
केन्द्र
प्रमुख शहर
फ़्रीक्वेन्ट फ़्लायर प्रो. साँचा:plainlist
एलाइंस Star Alliance
सहयोगी साँचा:plainlist
बेड़े का आकार 186 (Mainline)
गंतव्य 220
कंपनी का नारा 'Fly The Flag'
मुख्यालय Montreal, Quebec, Canada
प्रमुख व्यक्ति
रेवेन्यु साँचा:increase CAN$16,252 million (2017)
कुल आय साँचा:increase CAN$2,038 million (2017)
कर्मचारी 42,000 (2017)
जालस्थल aircanada.com

एयर कनाडा, कनाडा का ध्वज वाहक एवं सबसे बड़ा एयरलाइन्स हैं। इस एयरलाइन्स की स्थापना 1936 में हुई थी एवं ये विश्व के 178 गंतव्यों पर यात्री एवं कार्गो सुविधा उपलब्ध करता हैं। ये बेड़ो के साइज़ के आधार पर विश्व में 9 वा स्थान रखता हैं , एवं ये एयरलाइन्स स्टार एयरलाइन्स के संस्थापक सदस्यों में से एक हैं। [४] एयर कनाडा का कॉर्पोरेट मुख्यालय मोंट्रियल है। जबकि इसका सबसे बड़ा केंद्र टोरंटो पीअरसन इंटरनेशनल एयरपोर्ट , मिस्सिस्सआउगा , ओंटारियो में हैं।। 2013 में इसका यात्रियों से होने वाला राजस्व कैनेडियन $12.38 का था।[५] इस एयरलाइन की क्षेत्रीय सेवा का नाम एयर कनाडा एक्सप्रेस हैं।

कनाडा के राष्ट्रीय एयरलाइन्स का उद्भव 1936 में ट्रांस कनाडा एयरलाइन्स के रूप में कनाडा के संघीय सरकार के द्वारा किया गया था। जिसने अपनी पहली पार- महाद्वीपीय उड़ान 1938 में भरी। 1965 में इसका नाम सरकारी सहमति के बाद एयर कनाडा कर दिया गया। 1988 में इस एयरलाइन्स का निजीकरण किया गया था। 4 जनवरी 2000 को इसने अपने सबसे बड़े प्रतिद्वंदी कैनेडियन एयरलाइन्स का अधिग्रहण किया था।[६]

गंतव्य

एयर कनाडा 21 घरेलु उड़ानों एवं एशिया, अमेरिका, यूरोप एवं ओशिनिया के 81 अन्तराष्टिय गंतव्यों (जिसमे ब्रिटिश ओवरसीज टेरिटरीज, किंगडम ऑफ़ द नेदरलैंड्स, ओवरसीज डिपार्टमेंट्स एंड टेरिटरीज ऑफ़ फ्रांस , एंड यूनाइटेड स्टेट्स टेरिटरीज सम्मिलित हैं ) पर उड़ान भरती हैं। अपने रीजनल पार्टनर्स के साथ मिलकर ये 5 महाद्वीपों के 46 देशों के 181 गंतव्यों पर उड़ान भरती हैं।

व्यापारिक मामले

संघीय नियमनों के अनुसार एयर कनाडा के ये अनिवार्य हैं की वो अपना मुख्यालय मोनट्रियल में रखें। इनका व्यापारिक मुख्यायलय एयर कनाडा सेंटर[७], संत लौरेंट के मंत्राल–पिअर एलियट ट्रुडो इंटरनेशनल एयरपोर्ट में हैं।[८]

कार्गो एयर कनाडा एक्सप्रेस एयर कनाडा रूज़ इसके ऑपरेटिंग डीविजेंस के अनतर्गत आते है। इसकी सहायक कंपनी एयर कनाडा वकेसंस करीब 90 गंतव्यों पर वेकेशन सुविधा उपलब्ध कराती हैं। अपने अन्य सहयोगी क्षेत्रीय पार्टनर्स के साथ औसतन ये करीब 1500 उड़ाने प्रत्येक दिन भरती है।

सहायक कम्पनीज

एयर कनाडा कार्गो

कार्गो लोडिंग ऑन आन एयर कनाडा एयरबस ए३१९ -१००

यह कंपनी की माल धोने वाली इकाई हैं एवं एयर कनाडा एयरलाइन नेटवर्क एवं एयरलाइन सहयोगियों के साथ मिलकर 150 से भी ज्यादा शहरों तक माल पहुंचाती हैं।

एयर कनाडा वकेसंस

यह टूर ऑपरेटिंग कंपनी हैं जो यात्रा पैकेज उपलब्ध कराती हैं जिसमे क्रूज़इस, भाड़े पर कार सुविधा, दर्शनीयों स्थलों को घूमने की व्यवस्था करती हैं। ये 100 से भी ज्यादा पर्यटन स्थलों पर अपनी सुविधाएं उपलब्ध कराती हैं।

एयर कनाडा एक्सप्रेस

ये एयर कनाडा की क्षेत्रीय सेवा का नाम हैं इसके अंतर्गत बहुत सारी स्वतंत्र एवं छोटी एयरलाइन्स आती हैं। जिसमे जाज एविएशन , स्काई रीजनल एयरलाइन्स , एक्सप्लॉइट्स वैली एयर सर्विसेज (एवस ) एवं एयर जॉर्जियन सम्मलित हैं।

एयर कनाडा जेट्ज़

फ्रीक्वेंट फ्लायर प्रोग्राम

एरोप्लेन एयर कनाडा का फ्रीक्वेंट फ्लायर प्रोग्राम हैं।

एयर कनाडा अलटीटुड

2012 से एयर कनाडा ने अपना "एयर कनाडा अलटीटुड " के नाम से अपना नया फ्रीक्वेंट फ्लायर प्रोग्राम शुरुआत किया।[९]

एयरपोर्ट लाउन्ज

इस एयरपोर्ट के लाउन्ज का नाम मेपल लीफ लाउन्ज हैं।[१०]

कंपनी स्लोगन

'इस कंपनी का स्लोगन योर वर्ल्ड अवेट्स ' हैं।

वेबसाइट

इस कंपनी का ऑफिसियल वेबसाइट एयर कनाडा.कॉम हैं।

सन्दर्भ

  1. सन्दर्भ त्रुटि: <ref> का गलत प्रयोग; CBCHist नाम के संदर्भ में जानकारी नहीं है।
  2. साँचा:cite web
  3. साँचा:cite news
  4. साँचा:cite web
  5. साँचा:cite web
  6. साँचा:cite web
  7. साँचा:cite web
  8. साँचा:cite web
  9. साँचा:cite web
  10. साँचा:cite web