फ़ॉस्फ़ीन

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

साँचा:chembox

फ़ॉस्फ़ीन (Phosphine ; IUPAC नाम : फॉस्फेन / phosphane) फास्फोरस का एक यौगिक है जिसका रासायनिक सूत्र PH3 है। यह रंगहीन, ज्वलनशील एवं विषैली गैस है। शुद्ध फॉस्फीन गंधहीन होती है किन्तु तकनीकी ग्रेड के नमूनों में सड़ी मछली जैसी या सिरके जैसी अत्यन्त खराब गन्ध होती है। फॉस्फीन में P2H4 की अति अल्प मात्रा मिली होने पर यह हवा में तुरन्त जल उठती है।

फॉस्फीन, फॉस्फोरसयुक्त कार्बनिक यौगिकों का एक समूह भी है जिनका सामान्य सूत्र R3P जहाँ R कोई कार्बनिक व्युत्पन्न (डेरिवेटिव) है। कार्बनिक फॉस्फीन कुछ महत्वपूर्ण उत्प्रेरक हैं।

निर्माण

फॉस्फीन, गोल पेंदी के फ्लास्क में सफेद फास्फोरस और सोडियम हाइड्राक्साइड (NaOH) को अक्रिय व आ वातावरण में गर्म करके बनाई जाती है। मुक्त फास्फीन में अपद्रव्य के रूप में फास्फोरस डाईहाइड्राइड होने के कारण इसमे बड़ी शीघ्रता से अलग हो जाती है।

P4 + 3NaOH + 3H2O ---> 3NaH2PO2 + PH3
सिल्वर नाइट्रेट के साथ अभिक्रिया
PH3+6AgNO3+3H2O — 6Ag|+H3PO3 +6HNO3