नन्द कुमार सिंह चौहान

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
नन्द कुमार सिंह चौहान

पदस्थ
कार्यालय ग्रहण 
मई 2014
पूर्वा धिकारी अरूण यादव
चुनाव-क्षेत्र खंडवा

पद बहाल
2014–2018
उत्तरा धिकारी राकेश सिंह

जन्म साँचा:br separated entries
राष्ट्रीयता भारतीय
राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी
धर्म हिंदू
साँचा:center

नन्द कुमार सिंह चौहान भारत की सोलहवीं लोक सभा के सांसद हैं। २०१४ के चुनावों में वे मध्य प्रदेश के खंडवा से निर्वाचित हुए। वे भारतीय जनता पार्टी से संबद्ध हैं।वह भाजपा के मध्यप्रदेशराज्य के प्रदेशाध्यक्ष भी रह चुके हैं, 18 अप्रैल 2018 को उनके बाद राकेश सिंह को प्रदेशाध्यक्ष बना दिया गया था।उन्होने यह कहकर अपना त्यागपत्र दे दिया था कि वह अब अपने सांसदीय क्षेत्र मे कार्य करना चाहते हैं । कोरोना महामारी की चपेट में आने से इनका 2 मार्च 2021 को दिल्ली के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया ।

[१] [२]

राजनैतिक जीवन

सन् 1978-801983-87 तक शाहपूर जो कि बुरहानपुर जिला मे स्थित है से नगर पालिका के अध्यक्ष के तौर पर भाजपा से विजय होकर नगरअध्यक्ष' रहे थे. इसके बाद सन् 1985-96 तक लगातार 2बार भाजपा से विजयी हो कर मध्यप्रदेश विधानसभा के बुरहानपुर क्षेत्र से विधायक रहे थे. सन् 1996 को 11वें लोकसभा चुनाव मे भाजपा ने उन्हें खंडवा क्षेत्र से सांसद उम्मीदवार बनाया था जिसमे वें विजयी हुए थें लेकिन उनका कार्यकाल 1996-97 तक ही रहा क्योकी अटल बिहारी वाजपेयीसरकार ने अपना त्यागपत्र दे कर सरकार निरस्त कर दी थी. जिसके बाद सन् 1998 में उपचुनाव में 12वीं लोकसभा चुनाव मे वह दुसरी बार खंडवा क्षेत्र से विजयी हुए थे. यह कार्यकाल भी 1998-99 तक ही रहा जिसका मुख्य कारण वाजपेयी सरकार के समर्थक पार्टी का समर्थन वापस लेना था.सन् 1999 में 13वीं लोकसभा उपचुनाव में फिर से भाजपा ने खंडवा क्षेत्र से इन्हें उम्मीदवार बनाया जिसमें भी वें 3री बार विजयी हुए. जिसने इनका कार्यकाल 1999-2004 तक 5वर्ष पूर्ण चला. इसके बाद सन् 2004 मे 14वीं लोकसभा चुनाव मे वह चौथी बार फिर से खंडवा क्षेत्र से सांसद का चुनाव जीत कर विजयी हुए परंतु वह विपक्ष मे बैठे.क्योकिं केन्द्र मे मनमोहन सिंह की कांग्रेस सरकार बन चुकी थी. फिर सन् 2009 के 15वी लोकसभा चुनाव मे उन्हें फिर से खंडवा क्षेत्र से भाजपा ने उम्मीदवार बनाया परंतु इस बार वें कांग्रेस प्रत्याशी अरूण यादव से चुनाव हार गए थे परंतु उन्हें पार्टी ने मध्यप्रदेशराज्य का भाजपा पार्टी का प्रदेशअध्यक्ष बनाया गया था परंतु सन् 2013 के मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव मे उन्हें हटाकर नरेंद्र सिंह तोमर को प्रदेश अध्यक्ष बना दिया गया था. व उन्हें 16वीं लोकसभा चुनाव में भाजपा ने उन्हें पुन: खंडवा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया जिसमें वे मोदी लहर मे नरेन्द्र मोदी के नेत्तव हुए चुनाव मे विजयी हुए. व उन्हें पुन: मध्यप्रदेश भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष बना दिया गया था व सन् 2018 मे उन्होने अपना त्यागपत्र भाजपा प्रदेशअध्यक्ष पद से दे दिया ताकि वह अपने संसदीय क्षेत्र मे विकासकार्य कर सकें.

पद

# से  तक  पद
01 1978 1980 शाहपुर नगर पालिका अध्यक्ष
02 1983 1987 शाहपुर नगर पालिका अध्यक्ष
03 1985 1986 विधायक, बुरहानपुर, मध्यप्रदेश विधानसभा
04 1996 1997 सांसद, खंडवा, ग्यारहवीं लोक सभा
05 1998 1999 सांसद, खंडवा, बारहवीं लोक सभा
06 1999 2004 सांसद, खंडवा,तेरहवीं लोक सभा
07 2004 2009 सांसद, खंडवा, चौदहवीं लोक सभा
08 2014 2019 सांसद, खंडवा, सोलहवीं लोक सभा

बाहरी कड़ियाँ

सन्दर्भ

  1. स्क्रिप्ट त्रुटि: "citation/CS1" ऐसा कोई मॉड्यूल नहीं है।
  2. साँचा:cite web

एक्स्प्रेशन त्रुटि: अनपेक्षित < ऑपरेटर। साँचा:asbox