दिलबर
नेविगेशन पर जाएँ
खोज पर जाएँ
दिलबर एक बॉलीवुड गीत है जो मूल रूप से 1999 की भारतीय फिल्म सिर्फ तुम के साथ जारी किया गया। इस गीत को नदीम-श्रवण द्वारा संगीतबद्ध किया गया था और समीर ने इसको बोल दिये और अलका यागनिक ने इसको गाया। यह गीत सुष्मिता सेन और संजय कपूर पर फ़िल्माया गया है।[१] सिर्फ़ तुम के एलबम की 22 लाख प्रतियाँ विक्रय की गयी जो वर्ष 1999 के बॉलीवुड संगीत में 9वाँ सबसे अधिक बिकने वाला एलबम रहा।[२]