द वॉइस इंडिया

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

लुआ त्रुटि: expandTemplate: template "italic title" does not exist।साँचा:template other द वॉइस इंडिया एक भारतीय कार्यक्रम है, जिसका प्रसारण एंड टीवी पर 6 जून 2015 से शुरू हुआ। इसमें हिमेश रेशमिया, मिका सिंह, शान और सुनिधि चौहान गायकों को प्रशिक्षित करेंगे। इसमें करन ठक्कर प्रस्तोता हैं।[१]

प्रारूप

इसमें एक गायकी की प्रतियोगिता है, जिसमें हिमेश रेशमिया, मिका सिंह, शान और सुनिधि चौहान अपने दल में गायकों को बिना देखे केवल उनकी आवाज सुनकर शामिल करेगे। जिसमें प्रतिभागी अपने मन से उस को चुन सकता है, जिसने उसके मुड़ा हो। यदि चारों में से एक भी नहीं मुड़ता उसका मतलब वह उसी समय बाहर हो गया। यदि किसी के लिए दो या दो से अधिक मुड़ते हैं तो प्रतिभागी किसी एक को प्रशिक्षण के लिए चुन सकता है। इसके बाद एक बार सभी के दल में पूरे गायक हो जाते हैं तो उनके मध्य मुकाबला होता है।

कलाकार

दल

क्रमांक हिमेश शान सुनिधि मीका
1 मोना भट्ट आम्रपाली शिन्दे सरगम साहिल सोलंकी
2 संजना भोला वर्षा कृष्णन ऋषभ चतुर्वेदी तनु श्रीवास्तव
3 पीयूष अंभोर ऋतु अगरवाल अंगशुमान पोल तनवीर सिंह
4 नलिनी कृष्णन पवनदीप राजन सृष्टि भण्डारी मनीषा चक्रवर्ती
5 सायन चौधरी स्निग्धजित भौमिक पार्थ दोषी परम्परा ठाकुर
6 रोहण पाठक सौरव शर्मा प्रेमनाथ कोतवाल ज्योतिका तंगरी
7 साक्षी चौहान आकाश ओझा गरिमा खिसते अभिक घोष
8 अनीश मट्ठिव साई बिसोई श्रीनिधि घटते पस्संग डोमा लामा
9 जयसिंह गधवी मीत जैन ओईश्वर्या चत्तुई दीपा विश्वकर्मा
10 कुशल चोकसी अर्पिता खान विश्व शाह हरजोत कौर
11 वर्षा सिंह ऐश्वर्या आनंद अतीत पांडे दुष्यंत रूपोलिया
12 शुचि अरोड़ा मोहित पाठक नियम कानूनगो अक्षय घनेकर
13 सचेत टंडन दीपमाला हलदार प्रज्ञा पत्र दीपक मलिक
14 दीपेश राही साना अज़ीज़ गोपाल दास विनीति सिंह

सन्दर्भ

बाहरी कड़ियाँ