जलदापाड़ा राष्ट्रीय उद्यान
(जलदापारा राष्ट्रीय उद्यान से अनुप्रेषित)
नेविगेशन पर जाएँ
खोज पर जाएँ
साँचा:infoboxसाँचा:main otherसाँचा:main otherसाँचा:main otherसाँचा:main other
जलदापाड़ा राष्ट्रीय उद्यान जिसे पहले जलदापाड़ा वन्यजीव अभयारण्य भी कहते थे, पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार उप-मण्डल के अंतर्गत जलपाईगुड़ी ज़िले में स्थित एक राष्ट्रीय उद्यान है, जो कि टोरसा नदी के किनारे है। यह इलाका वस्तुतः पूर्वी हिमालय का तराई क्षेत्र है।[१][२] इस उद्यान की समुद्र सतह से औसतन ऊँचाई ६१ मी. है और यह २६१.५१ वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है। इसमें विस्तृत घास के मैदान हैं और यह नालों और वन्यक्षेत्रों से भरा हुआ है।[१] सन् १९४१ में इसे राज्य के वनस्पति तथा जीवों को बचाने के लिए अभयारण्य घोषित किया गया था जिसके अन्तर्गत भारतीय गैण्डा भी था और पश्चिम बंगाल में इसकी सबसे बड़ी संख्या यहीं मौजूद है।[३]