क्वान्टास एयरवेज

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
साँचा:if empty
IATA
QF
ICAO
QFA
कॉलसाइन
QANTAS
स्थापना 16 November 1920 (1920-11-16)
Winton, Queensland, Australia
प्रचालन आरंभ March 1921 (1921-03)
केन्द्र साँचा:unbulleted list
अनुषंगी केन्द्र साँचा:unbulleted list
प्रमुख शहर साँचा:unbulleted list
फ़्रीक्वेन्ट फ़्लायर प्रो. Qantas Frequent Flyer
विमानक्षेत्र लाउंज साँचा:unbulleted list
एलाइंस Oneworld
सहयोगी साँचा:unbulleted list
बेड़े का आकार 118
गंतव्य 42
कंपनी का नारा The Spirit of Australia[१]
मुख्यालय Mascot, New South Wales, Australia[२]
प्रमुख व्यक्ति साँचा:unbulleted list
रेवेन्यु साँचा:increase साँचा:A$15.9 billion (2013)[३]
कुल आय साँचा:increase A$6 million (2013)[३]
कुल संपदा साँचा:decrease A$20.2 billion (2013)[३]
कुल इक्विटी साँचा:increase A$5.954 billion (2013)[३]
कर्मचारी साँचा:decrease 33,265 (2013)[३]
जालस्थल qantas.com.au

यह विश्व की एक प्रमुख वायुयान सेवा हैं |क़्वांटास एयरवेज लिमिटेड ऑस्ट्रेलिया की वायुसेवा हैं,[४]

क़्वांटास वास्तव में "क्वींसलैंड एंड नॉर्थर्न टेरिटरी एरियल सर्विसेज " का संक्षिप्त रूप हैं। “फ्लाइंग कंगारू” के उपनाम से सम्बोधित ये ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी एवं विश्व में दूसरी सबसे पुरानी वायुसेवा हैं। [५]१९२० में स्थापित इस विमानसेवा की अंतरास्ट्रीय सर्विस मई १९३५ में शुरू हुई।

क़्वांटास, सिडनी के उपनगरीय क्षेत्र मैस्कॉट में स्थित हैं एवं इसका मुख्य केंद्र सिडनी एयरपोर्ट में हैं। .ऑस्ट्रेलिया की घरेलु सेवा में इसकी भागीदारी ६५% हैं एवं १८.७% लोग ऑस्ट्रेलिया से बाहर जाने में इसका उपयोग करते हैं।

इतिहास

क़्वांटास एम्पायर एयरवेज इंटरनेशनल सप्लाने फ्लाइट अररिविंग अट रोज बे (सी .१९३९)

क़्वांटास की स्थापना क्वींसलैंड के विंटन क्षेत्र में १६ नवंबर,१९२० को “क्वींसलैंड एंड नॉर्थर्न टेरिटरी एरियल सर्विसेज लिमिटेड” के तौर पर की गयी थी। [६] इस एयरलाइन्स के प्रथम एयरक्राफ्ट का नाम अवरो ५०४ K था। इसकी पहली अंतरास्ट्रीय सेवा May १९३५ में स्टार्ट हुई जब इसने डार्विन नॉर्थर्न टेरिटरी से सिंगापुर के लिए उड़ान भरा। जून १९५९ में इसने जेट युग में बोइंग ७०७–१३८ के द्वारा प्रवेश किया।[७]

मुख्यालय

क़्वांटास का मुख्यालय कटस सेंटर सिडनी , न्यू साउथ वेल्स के उपनगरीय क्षेत्र सिटी ऑफ़ बॉटनी बे में पड़ता हैं। [२]१९२० में “क्वींसलैंड एंड नॉर्थर्न टेरिटरी एरियल सर्विसेज लिमिटेड “ का मुख्यालय इंटों , क्वींसलैंड में था। १९२१ में लोंगरीच , क्वींसलैंड एवं १९३० में मुख्यालय ब्रिस्बेन में स्थान्तरित हुआ। १९५७ में मुख्यालय क़्वांटास हाउस सिडनी के हंटर स्ट्रीट में खोली गयी। [८]

एबोरिजिनल (ऑस्ट्रेलियाई आदिवासी) एवं तोर्रेस स्ट्रेट द्वीप वासी के लिए उपक्रम

क़्वांटास अपने एबोरिजिनल एवं तोर्रेस स्ट्रेट द्वीप वासी उपक्रम के जरिये एबोरिजिनल ऑस्ट्रेलियाई समुदाय से अपने को जोड़ता हैं। २००७ तक जब इस कार्यक्रम के शुरू हुए १० वर्ष से ज्यादा हो चुके है कंपनी के १-२% कर्मचारी एबोरिजिनल (ऑस्ट्रेलियाई आदिवासी) एवं तोर्रेस स्ट्रेट द्वीप वासी हैं। क़्वांटास ने इस कार्यक्रम के लिए एक पूर्णकालिक डाइवर्सिटी कोऑर्डिनेटर को नियुक्त कर रखा हैं जो इसके लिए जवाबदेह हैं।

क़्वांटास ने एबोरिजिनल कला को ख़रीदा एवं दान दिया हैं,१९९३ में क़्वांटास ने हनी एंट एंड ग्रासशोप्पेर ड्रीमिंग नामक पेंटिंग सेंट्रल ऑस्ट्रेलियाई डेजर्ट क्षेत्र से ख़रीदा।२००७ तक ये पेंटिंग आर्ट गैलरी ऑफ़ न्यू साउथ वेल्स को स्थाई तौर पर लोन पर दी हुई हैं। १९९६ में इसने ५ अतरिक्त बारक पेंटिंग इस गैलरी को दी |इससे पहले भी क़्वांटास ने बहुत सारे एबोरिजिनल कलाकारों को प्रायोजित एवं समर्थन दिया हैं।

प्रोमोशनल गतिविधियाँ

ए कन्टास बोइंग ७४७-४०० इन स्पेशल फ१ ऑस्ट्रेलियाई ग्रैंड प्रिक्स लिवेरी अट लॉस एंजेल्स इंटरनेशनल एयरपोर्ट

क़्वांटास ने काफी पहले १९६७ से ही टीवी पर अमेरिकन दर्शको को ध्यान में रखते हुए १ विज्ञापन शुरू किया था।जो काफी दशको तक चला ,इसमें एक कोआला को दिखाया गया था जो ये शिकायत करते हुए दिखाई देता हैं की बहुत सारे अमेरिकन ऑस्ट्रेलिया आ रहे हैं एवं वो क़्वांटास से घृणा करता हैं। [९][१०][११][१२]

क़्वांटास, ऑस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय रग्बी टीम का मुख्य प्रायोजक हैं। ये ऑस्ट्रेलिया की फुटबॉल टीम सक्सेरूस को भी प्रायोजित करता हैं। दिसंबर २६,२०११ में इसने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ ऑस्ट्रेलिऐ क्रिकेट टीम का अधिकारिक वाहक बनने के लिए ४ वर्षीया अनुबंध किया।

एयरलाइन्स की (अनुषंगी) सहायक कंपनी

क्वांटस के निम्नलिखित अनुषंगी कंपनियां हैं:

  • ऑस्ट्रेलिया एशिया एयरलाइन्स
  • इम्पल्स एयरलाइन्स
  • ऑस्ट्रेलियाई एयरलाइन्स
  • क़्वांटास लिंक
  • जेटस्टार एयरवेज
  • नेटवर्क एविएशन
  • जेटकनेक्ट

नई वर्दी

पेरिस स्थित ऑस्ट्रेलियाई डिज़ाइनर मार्टिन ग्रांट ने क़्वांटास एयरलाइन के कर्मचारियों के लिए वर्दी तयार किया जो १६ नवंबर २०१३ को जनता के सामने दिखाया गया। बहुत सारे कर्मचरी इस नई वर्दी से खुश नहीं थे एवं एक फ्लाइट परिचारक को ये कहते हुए सुना गया की वर्दी वाकई में काफी टाइट हैं एवंजिस प्रकार के शारीरिक कार्य में वो सलंग्न रहते हैं उसके लिए सर्वथा अनुपयुक्त हैं।

विस्तार

परिवहन मार्ग

कुल वायुयान संख्या

संयोजकता

यात्री परिवहन

व्यापारिक परिवहन

सन्दर्भ

बाहरी कड़ियाँ

साँचा:asbox