अहिरावण

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
साँचा:ifempty
अहिरावण
अहिरावण और महिरावण को कुचलते हुए श्री हनुमान जी महाराज

साँचा:template otherसाँचा:main other

कृत्तिवास रामायण में अहिरावण विश्रवा ऋषि और कैकसी के पुत्र और रावण के भाई थे। वो राक्षस था और वो और उसका जुड़वा भाई महिरावण गुप्त रूप से राम और उनके भाई लक्ष्मण को नरग-लोक में ले गये और वहाँ पर अपनी आराघ्य पातालिका के लिए दोनो भाइयों की बलि देने को तैयार हो गये। लेकिन हनुमान ने अहिरावण और उनकी सेना को मारकर इनकी रक्षा की।[१] अहिरावण के जुड़वा भाई का नाम महिरावण था जिसका वध हनुमान जी महाराज ने किया था।

सन्दर्भ

साँचा:reflist