hiwiki:हिंदी विकि सम्मेलन 2020/रिपोर्ट/QueerEcofeminist

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
हिंदी विकि सम्मेलन 2020
प्रतिभागिता प्रतिवेदन पत्र

प्रतिभागी/Participant
QueerEcofeminist (वार्ता योगदान)
ROLE
सहभागी, स्त्रोतविद(प्रताधिकार!)

परिणाम/Outcome

विकिसम्मेलन २०२० में आपका अनुभव कैसा रहा तथा सम्मेलन से आपने क्या सीखा?
* यह मेरा हिंदी समुदायके साथ पहला संमेलन था, मुझे बहोत चिजे नयी सीखने को मिलीं।
  • विकिस्त्रोत, विकिपीडिया पर हिंदी समुदाय का काम समझने का अवसर मिला, और भारतीय विकि मेंसे इतर विकिंसे समझदार विकी के प्रक्रियांको जानना बहोतही अच्छा लगा।
  • समुदायमें सभीं नियमोंको, नितींओंको समझनेवाले और मानने वाले प्रबंधंकोकी क्या उपयोगीता हैं यह हिंदी समुदायको देखकर समझ आता हैं, जागॄत समुदाय यह प्रबंधको बनाता हैं यह भी समझ आया।
  • बहोतसारी चिझे जो बाकीके भारतीय विकीको उपयोगपुर्ण हो सकतीं हैं।
विकिसम्मेलन में अपने अनुभव से मिली सीख/निर्णयों को अमल में लाने के लिए आप अगले १२ महीनों में क्या करने की योजना बना रहे हैं?
में अपने स्तर पर कुछ उपयोगी उपकरणोंको हिंदीमें अनुवादीत कर रहां हुं, हिंदीपर कम से कम पांच लेख अच्छे लेख शुरु करना चाहुंगा।

समीक्षा/Review

सम्मलेन के आयोजन पर आपका अनुभव कैसा रहा?
सम्मेलन में अलग अलग राज्योंसे हिंदी समुदाय के सहभागी आये थें, उनके सदस्य नामोंसे पहले जान पहचान थीं मगर, प्रत्यक्ष मिलना भी हुआ।
आपके अनुसार इस सम्मलेन की कौनसी बातें अच्छी रहीं?
आयोजन, खाना, सहभागी लोंगोंका चुनाव, विषयोंका चुनाव, संमेलन की रचना बहोत अच्छी थीं।
आपके अनुसार सम्मलेन में कौनसी चीज़ें और बेहतर तरीके से की जा सकती थीं?
अगर, बहोत ही नये सदस्यों के लिए थोडा अलग और पुराने सदस्योंके लिए अलग नियोजन हों तो और भी मजा आयेगा।

अन्य कुछ खास/Anything special

सम्मलेन में अपने अनुभव के बारे में क्या आप आयोजकों और समुदाय के साथ कुछ और साँझा करना चाहते हैं?
नयी नितीयां, नये अवजार, पुराने प्रक्रियाँ सुधारना इनके लिए भी थोडा वक्त दिया जा सकता हैं।