hiwiki:हिंदी विकि सम्मेलन 2020/रिपोर्ट/निधिलता तिवारी
नेविगेशन पर जाएँ
खोज पर जाएँ
हिंदी विकि सम्मेलन 2020
- प्रतिभागी/Participant
- निधिलता तिवारी (वार्ता • योगदान)
- प्रतिभागी
परिणाम/Outcome
- विकिसम्मेलन २०२० में आपका अनुभव कैसा रहा तथा सम्मेलन से आपने क्या सीखा?
- सम्मेलन का अनुभव काफ़ी शानदार और सराहनीय रहा। हमें अनेक नयी-नयी चीज़ें सीखने को मिली। जैसे-
- विकिपीडिया पर निर्वाचित लेख बनाने की प्रक्रिया को सीखना।
- विकिपुस्तक पर नये लेख बनाना तथा विभाग, आलमारी का उपयोग करने की विधि को सीखना।
- विकिकामन्स पर चित्र अपलोड करने की जानकारी प्राप्त करना।
- एसवीजी चित्रों का अनुवाद करना सीखना।
- विकिस्रोत पर नये पुस्तक अपलोड करने की विधि को जानना।
- विकिस्रोत पर क्रॉप टूूल के प्रयोग को सीखना।
- विकिसम्मेलन में अपने अनुभव से मिली सीख/निर्णयों को अमल में लाने के लिए आप अगले १२ महीनों में क्या करने की योजना बना रहे हैं?
- विकिसम्मेलन में प्राप्त अनुभव से अगले १२ महीनों में मेरी योजनाएँ इसप्रकार हैं-
- प्रत्येक महीने प्रतिबध्द रूप से १००+ सम्पादन करना।
- विकिस्रोत के अतिरिक्त विकिपुस्तक और विकिपीडिया एवं विक्षनरी पर कार्य करने की योजना।
समीक्षा/Review
- सम्मलेन के आयोजन पर आपका अनुभव कैसा रहा?
- सम्मेलन में अलग-अलग शहरों से आये विकिमीडियन्स से औपचारिक वार्तालाप एवं उनके अनुभव से कुछ नया सीखने को मिला। आयोजक दल का व्यवहार मैत्रीपूर्ण था, उन्होने सुचारूरूप से एक सफल आयोजन का संचालन किया। महिला प्रतिभागियों के साथ सहजपूर्ण एवं जिम्मेदार अभिभावक की भूमिका का निर्वहन किया।
- आपके अनुसार इस सम्मलेन की कौनसी बातें अच्छी रहीं?
- निवास स्थान एवं भोजन की उत्तम व्यवस्था। जिसके लिए मैं आयोजक दल को हार्दिक धन्यवाद व्यक्त करती हूँ।
- सभी प्रतिभागियों की प्रतिभागिता सराहनीय रही।
- आपके अनुसार सम्मलेन में कौनसी चीज़ें और बेहतर तरीके से की जा सकती थीं?
- समयाभाव के कारण कुछ प्रस्तुतियाँ विस्तृत रूपसे व्याख्यायित न हो सकी। इसके अलावा सम्मेलन को सफल बनाने में सभी चीज़ें सर्वोत्तम थी।
अन्य कुछ खास/Anything special
- सम्मलेन में अपने अनुभव के बारे में क्या आप आयोजकों और समुदाय के साथ कुछ और साँझा करना चाहते हैं?
- बतौर प्रतिभागी सभी आयोजन कर्ताओं एवं समुदाय को एक सफल आयोजन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएँ।