मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ
खोज पर जाएँ
Hashtag: #WikiSammelan2019
विकिसम्मेलन, हिन्दी विकिमीडिया सदस्यदल द्वारा आयोजित, हिन्दी विकिमीडिया समुदाय का वार्षिक अंतरराष्ट्रीय सम्मलेन है। वर्ष २०१९ में यह सम्मेलन कोलकाता में आयोजित किया गया।
विकिसम्मेलन, हिंदी विकिपीडिया और इसकी सहपरियोजनाओं के संगठित व सुनियोजित विकास, विस्तार व सञ्चालन पर केन्द्रित एक ऐसा मंच है, जहाँ हिन्दी विकिप्रकल्पों पर सक्रीय सारे विकिस्वयंसेवक एक साथ जुटकर एक दुसरे से परिचित हो सकें तथा वर्त्तमान व भविष्य की योजना व मसलों पर सब के साथ अपने विचार व्यक्त कर, संगठित रूप से हिन्दी भाषी विकिप्रकल्पों के विकास व विस्तार पर नीति निर्धारित कर सकें।
विकिसम्मेलन, अत्यंत ही बड़े भूक्षेत्र पर विस्तृत, तथा क्षेत्रीय, जातीय, लैंगिक, धार्मिक व वैचारिक विविधताओं से भरे हिंदी विकिसमुदाय को संगठित करने, विचारों के आदान-प्रदान करने, नए कौशल सीखने तथा वैश्विक विकिमीडिया आन्दोलन के साथ जुड़ने का एक अत्यंत महत्वपूर्ण मंच है।