hiwiki:गतिविधियाँ/अटल बिहारी वाजपेयी हिन्दी विश्वविद्यालय-1
साँचा:start tab अटल बिहारी वाजपेयी हिन्दी विश्वविद्यालय' के माननीय कुलपति महोदय,श्री मोहनलाल छीपा जी से सौजन्य भेंट
भूमिका/संक्षिप्त विवरण
‘अटल बिहारी वाजपेई हिंदी विश्वविद्यालय‘ एक हिंदी विश्वविद्यालय होने के कारण यह अत्यंत आवश्यक है कि हिंदी विकिपीडिया ,विश्वविद्यालय के साथ सामंजस्य बना कर अनेक गतिविधियों को संचालित कर सके जिसमें विकी शिक्षा कार्यक्रम भी एक है |
उद्देश्य
विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति श्री मोहनलाल छीपा जी से इस सौजन्य भेंट का उद्देश्य, विश्व विद्यालय को हिंदी विकिपीडिया की गतिविधियों से अवगत कराना था, साथ ही इस बात की भी संभावना खोजनी थी कि भविष्य में हम विश्वविद्यालय के साथ मिलकर किस तरीके के कार्यक्रम कर सकते हैं|
तिथि
5 नवम्बर 2016
स्थान
कुलपति कार्यालय, अटल बिहारी वाजपेयी हिन्दी विश्वविद्यालय , भोपाल , भारत
कार्यक्रम विवरण
माननीय कुलपति श्री मोहनलाल जी छिपा से भेंट कर सुयश द्विवेदी तथा स्वप्निल करंबेलकर ने विकिपीडिया की कार्यप्रणाली , नीति तथा उद्देश्य के बारे में विस्तार से चर्चा की तथा वर्तमान में इंटरनेट के युग में हिंदी विश्वविद्यालय को हिंदी विकिपीडिया से जुड़ने की क्यों आवश्यकता है, इस पर प्रकाश डाला ।यहां पर कई बिंदुओं पर चर्चा की गई जिसमें - विश्वविद्यालय के साथ मिलकर किस प्रकार विकी शिक्षा कार्यक्रम को चलाया जा सकता है , हिंदी की पुस्तको , ग्रंथों तथा साहित्य का किस प्रकार डिजिटाइजेशन किया जा सकता है, प्रमुख थे । चर्चा अत्यंत उपयोगी रही । माननीय कुलपति जी ने आगामी दिनों में होने वाले भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र (Bhabha Atomic Research Centre , BARC) के साथ एक कार्यक्रम राष्ट्रीय विज्ञान संगोष्ठी के लिए निमंत्रित कर, सुयश द्विवेदी तथा स्वप्निल करंबेलकर को सभा संबोधित करने के लिए समय प्रदान किया ।
सदस्य
- स्वपनिल करंबेलकर
परिणाम
इस सौजन्य भेंट के परिणाम अति उत्साहवर्धक रहे तथा विश्वविद्यालय के साथ भविष्य में कई परियोजनाओं को करने की ओर पहला कदम बढ़ा
फॉलोअप
राष्ट्रीय विज्ञान संगोष्ठी के आयोजनकर्ताओं तथा स्थानिय संयोजकों से निरंतर संपर्क में रहें तथा कार्यक्रम में “ हिंदी विकिपीडिया के परिचय ” उद्बोधन हेतु उपयुक्त समय निश्चित किया ।