hiwiki:अन्तरफलक प्रबन्धक पद हेतु निवेदन

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
साँचा:dummytabसाँचा:tabसाँचा:tabसाँचा:tabसाँचा:dummytab

साँचा:mbox अंतरफलक प्रबंधक अधिकार मुख्यत विकि के साफ्टवेयर इन्टरफेस प्रणाली एवं तकनीकी रुप से दक्ष सदस्यों को दिया जाता है। इसके अलावा किसी अन्य विकि के इन्टरफेस प्रणाली एवं
तकनीकी रुप से दक्ष प्रबंधक को भी गैजेट एवं उपकरणों में सुधार हेतु यह अधिकार दिया जा सकता है। उपरोक्त अधिकार केवल निम्न परिस्थियों में आवधिक सीमा के अन्दर किसी
सदस्य को दिया जा सकता है-

    • विकि पर साफ्टवेयर इन्टरफेस प्रणाली एवं तकनीकी संवर्धन हेतु
    • इन्टरफेस संदेश हिन्दी भाषा में अनुवाद करने हेतु
    • किसी अन्य भाषा के तकनीकी रुप से दक्ष प्रबंधक को विकि पर साफ्टवेयर इन्टरफेस प्रणाली एवं तकनीकी संवर्धन हेतु यह अधिकार दिया जा सकता है
    • सक्रिय विकि सदस्यों के समर्थन होने पर स्थायी रुप से यह अधिकार किसी तकनीकी रुप से योग्य सदस्य को दिया जा सकता है।

नामांकित सदस्य

श्रीश पण्डित (स्व-नामांकन)

मैं स्वयं को अन्तरफलक प्रबन्धक पद हेतु प्रस्तावित करता हूँ। मैं यह अधिकार विकि के इण्टरफेस में अनुवाद तथा वर्तनी की कमियों को दूर करने हेतु चाहता हूँ। मुझे विभिन्न साइटों एवं डैस्कटॉप/वेब अनुप्रयोगों के हिन्दीकरण का अनुभव है तथा मैं विकि के इण्टरफेस सम्बंधी सामान्य तकनीकी जानकारी भी रखता हूँ।-- श्रीश e-पण्डित  वार्ता  १०:२४, १२ सितंबर २०१० (UTC)

समर्थन:

विरोध:

संवाद: श्रीश जी मीडियाविकि की नीतियों के अनुरुप यह अधिकार एक आवधिक सीमा के अन्दर दिया जाता है। आपने अपने नामांकन में इसकी अवधि नहीं बतायी की कितनी अवधि के लिये आपको इस अधिकार की आवश्यकता है अथवा स्थायी तौर पे इस अधिकार की आवश्यकता है। कृपया इसे स्पष्ट करे--यह सदस्य हिन्दी विकिपीडीया के प्रबंधक है।Mayur(TalkEmail)  १०:३८, १२ सितंबर २०१० (UTC)

जी वैसे तो यह अधिकार मुझे स्थायी तौर पर ही चाहिये परन्तु यदि सीधे देना सम्भव नहीं तो पहले अस्थायी तौर पर दे दिया जाय फिर कुछ समय प्रोबेशन पीरियड के बाद यदि उचित लगे तो स्थायी कर दिया जाय।-- श्रीश e-पण्डित  वार्ता  १५:५२, १२ सितंबर २०१० (UTC)
श्रीश जी मीडियाविकि की नीतियों के अनुसार किसी अन्य विकि के तकनीकी प्रबंधक को ही यह अधिकार स्थायी रुप से दिया जाता है। स्थायी रुप से अधिकार लेने के लिये समुदाय का समर्थन लेना होगा। अस्थायी रुप से यह अधिकार लेने के लिये २ प्रबंधको एवं २ वि स का समर्थन काफि होगा।--यह सदस्य हिन्दी विकिपीडीया के प्रबंधक है।Mayur(TalkEmail)  १६:२६, १२ सितंबर २०१० (UTC)

 X mark.svg  अभी यह अधिकार सही काम नहीं कर रहा, इसमें कुछ बगस है जिन्हे सही करना है। बेहतर होगा कि आप आवधिक या स्थायी प्रबंधक पद के लिये आवेदन करे--यह सदस्य हिन्दी विकिपीडीया के प्रबंधक है।Mayur(TalkEmail)  १७:०४, १२ सितंबर २०१० (UTC)

रोहित रावत (स्व-नामांकन)

मैं रोहित रावत स्वयं को अन्तरफलक प्रबन्धक के पद हेतु नामांकित कर रहा हूँ। हिन्दी विकिपीडिया पर सम्पादन करते समय ऐसे बहुत से बटन, लेबल इत्यादि मिलते हैं जिनमें वर्तनी दोष है और जिन्हें सुधारा जाना आवश्यक है। इसके अतिरिक्त मेरी वरीयताएँ पृष्ठ पर जो गैजेट नए जुडे है उनमें से लगभग सभी अंग्रेजी में है, जिनके कारण इतनी अंग्रेजी न जानने वाले सदस्य को कठिनाई अनुभव हो सकती है और इसलिए उन गैजेट उपकरणों का भी अनुवाद अवश्यक है। चूंकि मैं पिछले बहुत समय से हिन्दी विकि पर एक अति-सक्रिय सदस्य हूँ और एक प्रबन्धक भी हूँ जो मेरे किए हुए काम की कुशलता को दर्शाता है। इसलिए मैं इन सभी कार्यों हेतू स्वयं को नामांकित करता हूँ। आप लोगों के समर्थन के लिए अग्रिम धन्यवाद। रोहित रावत १४:३४, १३ अक्तूबर २०१० (UTC)

संवाद

 Blinking Stop hand.gif  रोहित जी आप तो पहले से ही प्रबंधक है आपको इस अधिकार की कोई आवश्यकता नहीं हैं प्रबंधक के पास अन्तरफलक प्रबंधक के समस्त अधिकार होते है। बाकि गैजेट इत्यादि मैनें हिन्दी में अनुवादित कर दिये है। क्या आप अपना यह प्रस्ताव जारी रखना चाहेंगे--यह सदस्य हिन्दी विकिपीडीया के प्रबंधक है।Mayur(TalkEmail)  १७:५६, १५ अक्तूबर २०१० (UTC)
मयूरजी यदि मुझे अन्तरफलक सम्पादक के अधिकार उपलब्ध हैं तो मैं कैसे बटन, लेबल, और अन्य पाठ को सम्पादित कर सकता हूँ? रोहित रावत १६:३४, १९ अक्तूबर २०१० (UTC)
मयूरजी, आप कह रहें हैं की मुझे यह अधिकार भी प्राप्त है। तो फिर मैं कैसे हिन्दी विकि पर दिखाई देने वाले लेबल, बटन इत्यादि और अन्य के पाठ को सम्पादित कर सकता हूँ? रोहित रावत १६:२८, १९ अक्तूबर २०१० (UTC)
आप ने सही कहाँ प्रबंधक को लगभग सभी सदस्यताओं के अधिकार प्राप्त रहते है। इसके लिये आप मीडियाविकि फाइलों को संपादित करे, मीडियाविकि फाईलों की सूची यहाँ हैं। कृपय इन फाइलस को सावधानी से संपादित करे--यह सदस्य हिन्दी विकिपीडीया के प्रबंधक है।Mayur(TalkEmail)  १७:३८, १९ अक्तूबर २०१० (UTC)
मैंने विकिपीडिया:विशेषाधिकार निवेदन पृष्ठ पर अन्तरफलक प्रबन्धक के लिए कई मास पूर्व आवेदन किया था। तब मयूरजी ने मुझे बताया था कि चूंकि मैं स्वयं एक प्रबन्धक हूँ इसलिए मुझे इस अधिकार के लिए समर्थन जुटाने की आवश्यकता नहीं हैं क्योंकि यह अधिकार मुझे प्रबन्धक होने के नाते स्वतः ही प्राप्त है। यदि ऐसा है तो मेरे खाते मैं यह अधिकार मुझे क्यों नहीं दिखता है? मयूरजी इस सम्बन्ध में मैंने आपके वार्ता पृष्ठ पर भी पूछा था लेकिन तब आप कुछ दिनों के लिए विकिपीडिया से दूर थे। पर बाद में भी आपने कोई उत्तर नहीं दिया। कृपया इस सम्बन्ध में मेरा मार्गदर्शन करें क्योंकि इस बारे में मुझे बहुत भ्रामक स्थिति में रहना पड़ रहा है। यदि यह अधिकार मुझे प्राप्त है तो मुझे इस पद से सम्बन्धित कार्य करने के लिए और क्या करना होगा और यदि यह अधिकार मुझे प्राप्त नहीं है तो कृपया सदस्य निवेदन पृष्ठ पर समर्थन या विरोध में अपना मत दें। धन्यवाद। रोहित रावत १५:४२, ३० दिसंबर २०१० (UTC)
रोहित जी इसके लिये आप सदस्य समूह अधिकार देख सकते है इसमें आप प्रबंधको के अधिकारो में भी edit interface मिलेगा और अन्तर्फलक प्रबंधक के अधिकार में भी edit interface मिलेगा। आपने मुख्यत इन्टरफेस अनुवाद करने के लिये मुझसे प्रशन किया था उस समय मैनें आपको बताया था कि इसके लिये आप व्यवस्था संदेशों को संपादित करे, हाँ अन्तरफलक समूह इस लिये बनाया गया था कि जिससे हम किसी अन्य विकि के कुशल तकनीकि प्रबंधक को किसी विशेष इन्टरफेस सुधार हेतु बुला सकें। अब यह स्थिति और भ्रामक न बने इस लिये मैनें आपको इस सदस्य समूह में जोड़ दिया है। क्योंकि किसी विकि के तकनीकि रुप से कुशल प्रबंधक को यह अधिकार हिन्दी विकि पर किसी विशेष तकनीकि समस्या आने पर दिया जा सकता है और रही बात हिन्दी विकि की तो आप पहले से ही इसके प्रबंधक है आपके पास पहले से ही इन्टरफेस संपादन करने का अधिकार है इसलिये मुझे या किसी को भी आपको इस सदस्य समूह में डालने में कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिये। हाँ आपको किसी इन्टर फेस संदेश को बदलना है तो व्यवस्था संदेशों में समस्त इन्टरफेस संदेश है इनको आप या कोई भी प्रबंधक संपादित कर सकता है। --यह सदस्य हिन्दी विकिपीडीया के प्रबंधक है।Mayur(TalkEmail)  १६:५५, ३० दिसंबर २०१० (UTC)

 Yes check.svg  आपको यह सदस्यता प्रदान कर दी गयी है क्योंकि आप पहले से ही प्रबंधक है अत: आपके पास यह अधिकार पहले से ही है अत: विकिनीतियों के अनुसार इसमें कोई आपत्ति नहीं--यह सदस्य हिन्दी विकिपीडीया के प्रबंधक है।Mayur(TalkEmail)  १९:३०, ३० दिसंबर २०१० (UTC)

वैभव जैन

साँचा:sr-request

में हिन्दी विकि पर देवनागरी के लिए नए ट्रांसिलीरतिओन टूल को डालना चाउगा। इस के लिए मुझे अन्तरफलक प्रबन्धक अधिकारो की ज़रूरत है। Vibhijain (वार्ता) ११:०६, १८ जून २०११ (UTC)

समर्थन

विरोध

संवाद

 X mark.svg  Not done, as I have tested that script, there are many problems in using that i have explained you--Mayur (talk•Email) १२:४४, १८ जून २०११ (UTC)

वैभव जैन

साँचा:sr-request

में विकिप्रेम के संदेशो का अनुवाद करना चाहुगा जिस के लिए मुझे ये आधिकार चाहिए। ♛♚★Vaibhav Jain★♚♛ Talk Email 15:30, 26 जुलाई 2011 (UTC)

समर्थन

विरोध

संवाद

कृपया अपना कार्य शीघ्र कर ले क्योंकि यह अधिकार केवल कुछ निश्चित आवधिक रुप से दिया जाता है।--Mayur (talk•Email) 15:33, 26 जुलाई 2011 (UTC)

Removed--Mayur (talk•Email) 14:27, 24 अगस्त 2011 (UTC)

Siddhartha Ghai

साँचा:sr-request

मैं आपको इस अधिकार के लिये नामांकित करता हूँ क्योंकि मैं समझता हूँ कि आपमें विकि नियम एवं पालिसी की पूर्ण सुझ बुझ है एवं इस अधिकार के प्रयोग से आप हिन्दी विकि के मीडीयाविकि इन्टरफेस को अनुवादित एवं कोई समान्य स्क्रीप्ट सम्बन्धित समस्या दूर करने का अच्छा समान्य ज्ञान है।--Mayur (talk•Email) 13:53, 24 अगस्त 2011 (UTC)

मुझे अधिकार स्वीकार हैं। नामांकन के लिये आपका हार्दिक धन्यवाद।--सिद्धार्थ घई (वार्ता) 14:18, 24 अगस्त 2011 (UTC)

समर्थन


 Yes check.svg Done, मैं यह अधिकार उपरोक्त कार्यों हेतु आपको परमानेन्ट तौर पे देता हूँ जब तक कि आप प्रबन्धक नहीं बन जाते, आपके प्रबन्धक बनने पर यह अधिकार हटा दिया जायेगा क्योंकि तब इसकी कोई आवश्यकता नहीं रह जायेगी, आपको शुभकामनाएँ--Mayur (talk•Email) 14:25, 24 अगस्त 2011 (UTC)