४ अगस्त

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
(4 अगस्त से अनुप्रेषित)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
<< अगस्त >>
सो मं बु गु शु
१०
११ १२ १३ १४ १५ १६ १७
१८ १९ २० २१ २२ २३ २४
२५ २६ २७ २८ २९ ३० ३१
२०२४

4 अगस्त ग्रेगोरी कैलंडर के अनुसार वर्ष का 216वॉ (लीप वर्ष मे 217 वॉ) दिन है। साल मे अभी और 149 दिन बाकी है।

प्रमुख घटनाएँ

  • 1265 - एवेशम की लड़ाई में ब्रिटेन के प्रिंस एडवर्ड ने साइमन डी मोंटफोर्ट को हराया.
  • 1940 को इटली की सेनाओं ने ब्रिटिश शुमालीलैण्ड पर आक्रमण किया था।[१]
  • 1636 - जोहान मॉरिशस डच ब्राजील के गवर्नर बनाये गये.
  • 1870 - ब्रिटिश रेड क्रॉस सोसाइटी की स्थापना हुई.
  • 1967 - अमेरिका ने नेवादा में परमाणु परीक्षण किया.
  • 2018 - को उत्‍तराखंड के मुख्‍य न्‍यायाधीश के. एम. जोसेफ, मद्रास की मुख्‍य न्‍यायाधीश इंदिरा बनर्जी और ओडिशा के मुख्‍य न्‍यायाधीश विनीत सरण को उच्‍चतम न्‍यायालय का न्‍यायाधीश नियुक्त किया गया।

2018 - को राजस्‍थान में मुख्‍यमंत्री वसुंधरा राजे ने राजसमंद जिले से राज्‍यव्‍यापी राजस्‍थान गौरव यात्रा के पहले चरण की शुरूआत की।

जन्म

  • प्रसिद्व भारतीय वकील और सामाजिक कार्यकर्ता फिरोजशाह मेरवानजी मेहता का जन्म 4 अगस्त 1845 को हुआ था.
  • साहित्यकार इन्दु प्रकाश पाण्डेय का जन्म 4 अगस्त 1924  को हुआ था.
  • 1929 - किशोर कुमार - भारतीय सिनेमा के मशहूर अभिनेता एवं पार्श्वगायक
  • 1961 - बराक ओबामा - संयुक्त राज्य अमेरिका के 44वें राष्ट्रपति एवं नोबेल पुरस्कार विजेता

निधन

  • उड़ीसा की महिला मुख्यमंत्री तथा लेखिका नंदिनी सत्पथी का निधन  4 अगस्त 2006 को हुआ था.

बाहरी कड़ियाँ

सन्दर्भ