३१ अगस्त

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
(31 अगस्त से अनुप्रेषित)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
<< अगस्त >>
सो मं बु गु शु
१० ११ १२ १३ १४ १५ १६
१७ १८ १९ २० २१ २२ २३
२४ २५ २६ २७ २८ २९ ३०
३१
२०२५

31 अगस्त ग्रेगोरी कैलंडर के अनुसार वर्ष का 243वॉ (लीप वर्ष मे 244 वॉ) दिन है। साल मे अभी और 122 दिन बाकी है।

प्रमुख घटनाएँ

  • 1919- अमेरिकन कम्युनिस्ट पार्टी का गठन हुआ
  • 1947- हंगरी में सत्ता कम्युनिस्टों के हाथ में आ गई।
  • 1957- फेडरेशन ऑफ मलाया वर्तमान में मलेशिया को ब्रिटेन से आजादी मिली.
  • 1994- आयरिश रिपब्लिकन आर्मी ने लंबे संघर्ष के बाद युद्ध विराम की घोषणा की.
  • 1997- ब्रिटेन की राजकुमारी डायना और उनके प्रेमी डोडी अल-फायद पेरिस में एक कार दुर्घटना में मारे गए. उनकी कार एक फुटपाथ से जा टकराई थी. उस समय डायना की उम्र सिर्फ 36 साल थी.
  • 2005- ईराक की राजधानी बगदाद में अल-आईम्माह पुल पर मची भगदड़ में 1000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई.
  • २०१०-
  • इराक़ में 2003 से जारी अमेरिकी सैनिक हस्तक्षेप आधिकारिक रूप से समाप्त किया गया।
  • भारत सरकार ने पाकिस्तानी बाढ़ पीड़ितों के लिए सहायता राशी 50 लाख से बढा़ कर ढाई करोड़ डॉलर किया।
  • अमेरिका ने उत्तर कोरिया के गुप्त परमाणु कार्यक्रम से जुड़े संगठनों तथा व्यक्तियों की सम्पत्ति जब्त करने तथा हथियारों के व्यापार पर रोक लगाने के लिये नए प्रतिबंध लगाए।
  • भारतीय संसद ने परमाणु संयंत्र में किसी दुर्घटना की स्थिति में शीघ्र मुआवजा सुनिश्चित करने वाला परमाणु जन दायित्व विधेयक पारित किया।

जन्म

1919 में अमृता प्रीतम का जन्‍म हुआ था

निधन

बहारी कडियाँ