21 जम्प स्ट्रीट

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

लुआ त्रुटि: expandTemplate: template "italic title" does not exist।साँचा:template other

21 जम्प स्ट्रीट (साँचा:lang-en) एक अमेरिकी पुलिस जुर्म ड्रामा टेलिविज़न शृंखला है जो फॉक्स नेटवर्क पर १२ अप्रैल १९८७ से २७ अप्रैल १९९१ के बिच प्रसारित हुई थी व इसमें कुल १०३ प्रकरण थे। शृंखला में नौजवान दिखने वाले अंडरकवर पुलिस अफसर हाई स्कूलों, कॉलेजों और अन्य युवा स्थानों में होने जुर्मो की छानबीन करते है।[१] इसे पहले जम्प स्ट्रीट चैपल का शीर्षक दिया जाना था क्योंकि इसका कार्यालय एक चर्च में होता है परन्तु फॉक्स से अनुरोध किया की यह नाम बदल दिया जाए क्योंकि वे नहीं चाहते थे की दर्शक इसे कोई धार्मिक कार्यक्रम समझें।

यह कार्यक्रम शुरुआत में ही एक हीट कार्यक्रम साबित हुआ और युवा दर्शकों को आकर्षित करने में सफल रहा. इसका आखरी सत्र मुख्यतः सिंडिकेशन और फॉक्स के सभी आम चैनलों पर प्रसारित किया गया। इस शृंखला ने जॉनी डेप के करियर को आगे बढ़ाने में महत्त्वपूर्ण कार्य किया जिसके चलते उन्हें युवा प्रभावकारी का शीर्षक प्रदान किया गया। डेप को यह शीर्षक बेहद त्रासदायक लागा[२] परन्तु उन्होंने अपने समझौते के तहत शृंखला में कार्य करना जारी रखा जिसके लिए उन्हें हर प्रकरण के पीछे $४५,००० दिए जाते थे। आखिरकार उन्हें चौथे सत्र के बाद समझौते से बरी कर दिया गया।[२][३] इसकी एक नई शृंखला बुकर सितंबर १९८९ से जून १९९० के बिच एक सत्र के लिए प्रसारित की गई। इस शृंखला का फ़िल्म रूपांतरण १६ मार्च २०१२ को रिलीज़ किया गया जिसमे जोनाह हिल और चेनिंग टैटम मुख्य भूमिकाओं में है।

कथानक

शृंखला का केन्द्र एक पुलिस अफसरों का समूह है जों एक बेहद ही विचित्र मुख्यालय से कार्य करता है। यह अफसर बेहद युवाहै जिसके चलते यह नौजवानों और युवाओं में आसानी से घुल-मिल जाते है। इनका कार्य हाई स्कूलों, कॉलेजों व अन्य युवा स्थानों पर अंडरकवर होकर ड्रग माफियाओं को पकडना होता है। शृंखला में नशिलेपन, ड्रग्स के उपयोग, एड्स, आदि समस्याओं पर भी ध्यान दिया जाता है। हर समस्या घंटे भर चले प्रकरण के अंत में सुलझा ली जाती है और उस हरकत का आम जनता पर होने वाला परिणाम दर्शा कर एक आदर्श रखा जाता है।

पात्र

  • जॉनी डेप - पेट्रोलमैन/ऑफिसर टॉम हैनसन (१९८७-१९९०)
  • होली रोबिंसन - सार्जन्ट जुडिथ "जुडी" होफ़्स (१९८७-१९९१)
  • पिटर डीलुइसे - ऑफिसर डगलस "डग" पेंहाल (१९८७-१९९०)
  • डस्टिन गुयेन - सार्जन्ट हैरी ट्रूमैन लोकी/विन्ह वैन ट्रान (१९८७-१९९०)
  • फ़्रेडरिक फोरेस्ट - कैप्टन रिचर्ड जेंको (सत्र १, शुरूआती छः प्रकरण)
  • स्टीवन विलियम्स - कैप्टन एडम फुलर (१९८७-१९९१)
  • साल जेंको - साल "ब्लोफिश" बैन्डूसी (१९८७-१९९०)
  • रिचर्ड ग्रीको - डिटेक्टिव डेनिस बुकर (१९९९-१९८९)
  • डेविड बैरी ग्रे - ऑफिसर डीन गैरेट (१९९०)
  • अलेक्स्जेंद्रा पावर्स - ऑफिसर केरी रॉकी (१९९०)
  • माइकल डीलुइसे - ऑफिसर जोज़फ़ "ज़ोई" पेंहाल (१९९०-१९९१)
  • माइकल बेंडेटी - ऑफिसर एंथोनी "मैक" मैक्केन (१९९०-१९९१)

सन्दर्भ

बाहरी कड़ियाँ