2021 आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप अभ्यास मैच
नेविगेशन पर जाएँ
खोज पर जाएँ
2021 आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप के लिए निम्नलिखित अभ्यास मैच सभी प्रतिभागियों के बीच 12 अक्टूबर से 20 अक्टूबर के बीच खेले गए।[१] सुपर 12 चरण की टीमों ने अपने अभ्यास मैच खेले, इससे पहले मैचों के पहले सेट में मुख्य टूर्नामेंट के पहले दौर में समूहों की टीमों को दिखाया गया था।[२] इन मैचों में न तो ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय (टी20आई) का दर्जा था और न ही टी20 का दर्जा क्योंकि टीमों को अपने दस्ते के सभी 15 सदस्यों को उतारने की अनुमति थी।