1824 का बैरकपुर विद्रोह

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

10 जुलाई 1806 के वेल्लूर के तमिलनाडु वाले विद्रोह और 1824 के बैरकपुर की छावनी वाला सैनिक विद्रोह ईस्ट इंडिया कंपनी के विनाश का कारण बना और इस से ब्रिटिश क्राउन का सीधे भारत पर हस्तक्षेप हो गया उस समय के तत्कालीन कारण ही इस सैनिक विद्रोह का मूल कारण था जैसे: 1. हिंदू सिपाहियों को धार्मिक वस्त्र एवं तिलक पर प्रतिबंधित करना 2 मुस्लिम सिपाहियों को दाढ़ी ना रखने और ट्रिम करवा कर रखने के आदेश दिए जाना अन्य सभी कारण ही सैनिक विद्रोह के मूल कारण थे जिस वजह से तत्कालीन ब्रिटिश क्राउन प्रभावित हुआ