१९३७-३८ रणजी ट्रॉफी

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
१९३७-३८ रणजी ट्रॉफी
Ranji trophy.jpg
प्रशासक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड
क्रिकेट प्रारूप प्रथम श्रेणी क्रिकेट
टूर्नामेण्ट प्रारूप नॉकआउट
विजेता हैदराबाद क्रिकेट टीम
प्रतिभागी 18
सर्वाधिक रन अमर सिंह (नवानगर) (370)[१]
सर्वाधिक विकेट अमर सिंह (नवानगर) (24)[२]
१९३६-३७ (पूर्व) (आगामी) १९३८-३९
साँचा:navbar

१९३७-३८ रणजी ट्रॉफी यह रणजी ट्रॉफी का चौथा संस्करण था जिसमें कुल १८ टीमों ने हिस्सा लिया था और यह बाकी संस्करणों की तरह ही नॉकआउट फोर्मेट में खेला गया था। इस संस्करण में सबसे ज्यादा रन नवानगर के अमर सिंह ने ३७० रन बनाये थे जबकि सबसे ज्यादा विकेट भी इन्होंने ही २४ विकेट लिए। इस रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला हैदराबाद की टीम ने नवनगर को हराकर जीत लिया था।

सन्दर्भ