होप पिम

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
होप पिम
चित्र:Hope Pym by Ron Frenz.jpg
प्रकाशक मार्वल कॉमिक्स
पहला अवतरण ए-नेक्स्ट #७ (अप्रैल १९९९)
रचेता टॉम डी'फाल्को
रॉन फ्रेंज़
शक्तियां
  • आकर परिवर्तन
  • उड़ान
  • बायो-इलेक्ट्रिक एनर्जी ब्लास्ट
  • मल्लयुद्ध में माहिर

होप पिम या होप वैन डायन मार्वल कॉमिक्स द्वारा प्रकाशित अमेरिकी कॉमिक पुस्तकों में दिखाई देने वाली एक काल्पनिक चरित्र है। टॉम डी'फाल्को और रॉन फ्रेंज़ द्वारा निर्मित यह चरित्र सर्वप्रथम ए-नेक्स्ट #७ (अप्रैल १९९९) में दिखाई दी। हैंक पिम और जेनेट वैन डायन की बेटी होप को खलनायिका रेड क्वीन के रूप में चित्रित किया गया है।[१] इसके अतिरिक्त, कुछ फिल्मों तथा टीवी श्रंखलाओं में उसे जेनेट की उत्तराधिकारी के तौर पर वास्प के रूप में भी दर्शाया गया है।[२][३][४]

अभिनेत्री इवांगेलिन लिली मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स में होप वैन डायन की भूमिका निभा रही हैं।[५][६] होप के रूप में वह सर्वप्रथम २०१५ की फिल्म एंट-मैन में दिखी थी।[७][८] इसके बाद २०१८ में आयी ऐंट-मैन एंड द वास्प में उन्होंने जेनेट के वास्प सूट को प्राप्त किया, तथा वास्प की भूमिका निभाई।[९][१०] अवेंजर्स ४ में भी वह अपनी इस भूमिका को दोहराएंगी।[११]

सन्दर्भ