हेनरिश हारा

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

हेनरिश हारा (1912-2006) एक आस्ट्रियाई पर्वतारोही और लेखक थे जिनको तिब्बत में बिताए 7 सालों के लिये जाना जाता है। उस समय नंगा पर्वत को सबसे मुश्किल पर्वत समझा जाता था। इसकी चढ़ाई करते समय उन्हें ब्रिटिश सरकार द्वारा पकड़ लिया गया क्योंकि द्वितीय विश्वयुद्ध शुरु हो चुका था और जर्मनी (और उसके कब्जे वाला ऑस्ट्रिया) ब्रिटेन के विरुद्ध लड़ रहे थे। वहाँ से तिब्बत भागने के बाद वो 7 सालों तक तिब्बत में रहा - इस दौरान वहाँ पर उनकी मुलाकात और संपर्क चौदहवें दलाई लामा से भी हुआ जो उस समय किशोरवय थे [१]

कड़ियाँ