हिमनद विज्ञान

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

हिमनद विज्ञान के अंतर्गत प्रथ्वी पर उपस्थिति विशाल आकार की बर्फ और बर्फ से बनी बड़ी बड़ी अक्रतियो जैसे हिमानी, बर्फ की नदियां, हिमनद आदि का अध्ययन

हिमनद -: प्रथ्वी की सतह पर विशाल आकार की गतिशील बर्फ की राशि को हिमनद या हिमानी कहते है जो अपने बजन के कारण पर्वतीय इलाकों में ढालो का अनुसरण करते हुए फिसलती रहती है

भारत के उत्तर में स्थित हिमालय पर 25०० से 35०० किलोमीटर की ऊंचाई पर हिमानी जैसी अक्रती पाई जाती है अधिकांश हिमनद 4 से 5 किलोमीटर लंबे तथा 1.5 से 4 किलोमीटर चोंडे होते है जो प्रति दिन 8-1० सेंटीमीटर तक फिसलते रहते है