हिन्दू शाही

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
८०० ई में एशिया की राजनैतिक स्थिति और उसमें हिन्दू शाही का स्थान
अम्ब मंदिर परिसर, जिसका निर्माण ७वीं से ९वीं शताब्दी के बीच हिन्दू शाही शासकों द्वारा किया गया था। यह मन्दिर परिसर पाकिस्तान के पंजाब प्रान्त के सकेसर पहाड़ियों में स्थित है।

इस वंश का संस्थापक लल्लिय शाही था। हिन्दू शाही राजवंश ने लगभग 150 बर्षों तक भारत को इस्लामिक हमलो से सुरक्षित रखा । इस वंश का अंतिम प्रतापी शासक धर्मपाल था ।जिसने गजनी पर आक्रमण किया।और बहुत बहादुरी से लड़ा लेकिन अचानक गजनी का मौसम खराब हो जाने के कारण धर्मपाल की सेना के हाथी बिगड़ गये और वापिस धर्मपाल की सेना को कुचलने लगे इस कारण गजनी का शासक मुहम्मद गजनवी हावी होने लगा ,ओर अंत मे धर्मपाल को वापिस लौटना पड़ा। इसके बाद लगभग 1025 ईसवी में गजनवी ने धर्मपाल पर हमला किया ।इस युद्ध मे धर्मपाल बहुत वीरता से लड़ा पर कम सैन्य बल होने के कारण हार गया। धर्मपाल इस हार को सहन नही कर सका और उसने अग्नि में समाधि ले ली ।इसके बाद इस वंश का पतन हो गया