हिन्दू जागरण मंच
नेविगेशन पर जाएँ
खोज पर जाएँ
हिन्दू जागरण मंच एक हिन्दू संगठन हैं। यह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का अनुसांगिक संगठन है। [१][२]
हिन्दू जागरण मंच के लक्ष्य
१. हिन्दुओं मे देश के प्रति प्रेम की भावना उत्पन्न करना ।
२.हिन्दू युवतियों / महिलाओं को लव जिहाद से बचाना ।
३. हिन्दुओं की आन्तरिक सुरक्षा का ध्यान रखना ।
उपरोक्त लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए हिन्दू जागरण मंच के दो प्रकार के आधारभूत कार्यक्रम है:-
1. आन्दोलनात्मक कार्यक्रम:- जैसे देश मे चल रही गलत गतिविधियों का विरोध करना
2. रचनात्मक कार्यक्रम :- जैसे महापुरुषों की जयन्ती मनाना , हिंदुओं समाज को अपने गौरवशाली इतिहास को परिचित करना, हिन्दू समाज का संरक्षण करना, आदि।
हिन्दू जागरण का एक नया आयाम स्वावलम्बन भी है जिसमे हिदुत्व को स्वावलम्बन के आधार पर मज़बूत बनाने पर बल दिया जाता है।