हाकान सरबेस

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

हाकान सरबेस (जन्म: 25 नवम्बर 1974, हानोफर, जर्मनी) तुर्की मूल के एक जर्मन पोर्नोग्राफ़िक अभिनेता हैं। सरबेस ने फ़िल्म मिशन टू यूरेनस में निभाई गई भूमिका के लिए वर्ष 2011 में बेस्ट ग्रुप सेक्स सीन (सर्वश्रेष्ठ समूह सेक्स दृश्य) श्रेणी में एवीएन अवार्ड जीता था। सरबेस ने पोर्न व्यवसाय में 1992 में कदम रखा था।[१]

कैरियर

सरबेस ने अपने पोर्न कैरियर की शरुआत 1992 में की थी। दो वर्ष तक जर्मनी में काम करने के पश्चात इन्हें अगस्त 1995 में रोम, इटली, में काम करने का अवसर प्राप्त हुआ तथा इन्होंने द सिसीली फ़िल्म में काम किया। इसके बाद इन्होंने यूरोपीय मूल की कई पोर्नोग्राफ़िक फ़िल्मों जैसे टोरेरो, हरक्यूलस, मॅस्सलिना स्टोरी, एंथनी & क्लियोपैट्रा, आदि में काम किया।[१]

सन्दर्भ

बाहरी कड़ियाँ