स्वामी ओमानन्द सरस्वती
नेविगेशन पर जाएँ
खोज पर जाएँ
चित्र:Swami Omanand.jpg
स्वामी ओमनन्द सरस्वती
स्वामी ओमानन्द सरस्वती (मार्च, 1910 - 23 मार्च 2003) भारत के हरियाणा प्रान्त के स्वतंत्रता-संग्राम-सेनानी, शिक्षक, इतिहासकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता थे।
जीवनी
स्वामी ओमानन्द सरस्वती का जन्म दिल्ली के निकट नरेला में हुआ था। उनके पिताजी का नाम चौधरी कनक सिंह था जो जाट खत्री थे। वे अपने माता-पिता के अकेले संतान थे। उनकी मृत्यु दिल्ली के जयपुर गोल्डेन अस्पताल में हुई।
कृतियाँ
उन्होने इतिहास के कई ग्रन्थ लिखे हैं जिनमें निम्नलिखित बहुत प्रसिद्ध हैं -