स्वामी आनन्द
नेविगेशन पर जाएँ
खोज पर जाएँ
साँचा:asbox स्वामी आनन्द (1887 - 1976) एक सन्त, गाँधीवादी कार्यकर्ता तथा गुजराती लेखक थे। वे नवजीवन और यंग इण्डिया आदि गांधी के प्रकाशनों के प्रबन्धक थे। इनके द्वारा रचित एक रेखाचित्र कुलकथाओ के लिये उन्हें सन् १९६९ में साहित्य अकादमी पुरस्कार (गुजराती) से सम्मानित किया गया।<ref name="sahitya">साँचा:cite web</ref स्वामी आनंदने 'बर्फ के रास्ते बद्रीनाथ' पुस्तक लिखी थी।
इन्हें भी देखें
- महात्मा आनन्द स्वामी (आर्यसमाजी नेता एवं सम्पादक)