स्वतंत्रता सेनानी
नेविगेशन पर जाएँ
खोज पर जाएँ
स्वतंत्रता सेनानी, वह व्यक्ति होता है जो अपने स्वय के स्वार्थ को छोड़कर देश के हित के लिए कार्य करता ह तथा अपने देश अपनी मातृ भूमि की स्वतंत्रता के लिए लड़ी गई लड़ाई में भाग लेता ह और अपने प्राणों की भी परवाह न कर अपना घर परिवार सब छोड़ अपना जीवन अपनी जिंदगी अपनी मातृ भूमि को समर्पित कर देता ह।