सैंडफोर्ड फ्लेमिंग

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
सैंडफोर्ड फ्लेमिंग
Sir Sandford Fleming.jpg
सैंडफोर्ड फ्लेमिंग का एक तैल चित्र
जन्म साँचा:birth date
किर्काल्डी, फाइफ, स्कॉटलैंड, यूनाइटेड किंगडम
मृत्यु साँचा:death date and age
हैलिफैक्स, नोवा स्कॉटिया, कनाडा
व्यवसाय अभियंता और अविष्कारक
प्रसिद्धि कारण मानक समय के अविष्कारक

सर सैंडफोर्ड फ्लेमिंग (Sir Sandford Fleming), (7 जनवरी, 1827 - 22 जुलाई, 1915) एक ब्रिटिश कनाडाई इंजीनियर और आविष्कारक थे। ग्रेट ब्रिटेन के स्कॉटलैंड, में जन्मे और पले बढ़े फ्लेमिंग ने 18 वर्ष की उम्र में औपनिवेशिक कनाडा में प्रवास किया। उन्होंने दुनिया भर में मानक समय क्षेत्रों का प्रस्ताव दिया, कनाडा के पहले डाक टिकट को डिजाइन किया, सर्वेक्षण और नक्शा बनाने के क्षेत्र में विशाल कार्य किया, अंतरौपनिवेशिक रेलवे तथा कनाडा प्रशांत रेलवे के अधिकतर हिस्से का इंजीनियरी कार्य किया और कनाडा की रॉयल सोसाइटी के संस्थापक सदस्य और रॉयल कैनेडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टोरंटो जो कि एक विज्ञान संगठन है, के संस्थापक थे।

सन्दर्भ

इन्हें भी देखें

बाहरी कड़ियाँ