सेर
नेविगेशन पर जाएँ
खोज पर जाएँ
सेर अथवा सीर (Seer या sihr) २०वीं सदी के पूर्व में व्यापक स्तर पर प्रचलित एशिया की द्रव्यमान और आयतन मापन की इकाई थी। वर्तमान में यह कुछ ही देशों में प्रचलन में है जिनमें अफ़्ग़ानिस्तान, ईरान और भारत के कुछ भाग शामिल हैं हालांकि ईरान में यह भारत की तुलना में छोटी इकाई को निरूपित करता है।